Aadhaar Card Ka Address Online Update/Change/Correct करें



क्या आपके aadhaar card का address wrong है? क्या आपको अपना aadhaar card address change या update करना है? तो यह article आपके लिए लिख रहा हूँ।
दरअसल, यह सारा काम आप online कर सकते हैं। आपको यह काम करने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है, आप यह सारा काम अपने PC पर घर बैठकर कर सकते हैं, वो भी सिर्फ 10 minutes में।
आपको मैंने अपने last article में Aadhaar card में date of birth को update/correct/change कैसे करते हैं इसके बारे में बताया था, बस same process follow करके आप अपना address भी update कर सकते हैं।
तो चलिये step by step देखते हैं कैसे अपने Aadhaar Card का address update करें।

Change/update/correct Aadhaar card Address Detail

इसके पहले आप अपने PC को ON करें, सबसे पहले आपको बता दूँ की आपको address proof से related कोई भी document की scanned copy को तैयार रखना है। Address Proof में election card, ration card, light bill, passport, driving licence, bank passbook, tax bill में से कोई भी एक document का आप use कर सकते हैं।
Scanned address proof को हमे upload करना है online address update करते समय, इसलिए scanned copy ready रखें। आप चाहे तो अपने smartphone से document का clear photo snap कर सकते हैं।
Ok, तो चलिये address update करते हैं।
1
सबसे पहले आपको UIDAI की official site पर visit करना है।
2
UIDAI की website में आप Aadhaar update की column देख सकते हैं। यहाँ आपको Update Aadhaar Details (Online) पर क्लिक करना है। अब आपके browser में new tab open होगी।
uidai update aadhaar card details
3
New tab में आपको ” To Submit your update/correction request online please CLICK HERE” पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे image में देख सकते हैं।
uidai update aadhaar card details
4
अगली New tab में आपको अपना Aadhaar number enter करना है, text verification enter कर Send OTP पर क्लिक करना है।
update change aadhaar card address


5
अगली स्क्रीन मे आपको अपने aadhaar card registered mobile पर Send किया गया OTP enter करना है और Login पर क्लिक करना है।
update aadhaar card address online
6
Login करने के बाद आप वो सभी Options की list देख सकते हैं जो आप online update कर सकते हैं। यहा आपको Address select करना है और submit करना है।
update aadhaar card address online
7
अब अगली स्क्रीन में आपको अपना correct address enter करना है। Carefully अपना complete address fill करे और submit update request पर क्लिक करें।
change update aadhaar card address


Next screen में आपको Add किया गया correct address confirm करना है और सब कुछ ठीक है तो Proceed पर क्लिक करना है।
change address aadhaar card
8
अब next screen में आपको Address proof document की scanned copy upload करना है। Address proof list में से अपना कोई एक document select करें और select किया गया document upload करें। जो select किया है वो ही आपको अपलोड करना है।
update aadhaar card address online
Upload करने के बाद Submit पर क्लिक करें।
9
अब अंतिम step मे आपको BPO service provider select करना है, यहा आप किसी भी BPO Service Provider को choose कर सकते हैं उसमे confuse होने की जरूरत नहीं है। BPO select कर submit करें।
change update aadhaar card details




Done! आपकी Address change/update/correction request successfully submit हो गयी है। आपको URN tracking number receive होगा जिसके जरिये आप अपनी request को track कर सकते हैं।
करीब करीब आपका address 20 days मे update हो जाएगा।
जब आपके aadhaar card का address update हो जाए तो आपको वो correct किया गया आधार card online download करना है। Download आप सिर्फ 5 minutes में कर सकते हैं।
Download Aadhaar card Online
That’s all! तो यह simple process है अपना Aadhaar card address correct/update or change करने के लिए। Requirement सिर्फ इतनी है की आपका Mobile number आपके aadhaar card के साथ Register होना चाहिए।
अगर आपका mobile number aadhaar card से registered नहीं है तो आप किसी भी aadhaar center पर जाकर updation form fill कर submit कर सकते हैं।

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.