Bijli Ka Bill Kaise Check Kare Online ?
आपके घर में बिजली तो होगा ही और बिजली का बिल भी आता होगा। कभी ऐसा हो कि आपके घर तक इसका बिल नहीं पहुंचा हो । ऐसे में हम बिजली ऑफिस जाकर पता लगाते है, क्योंकि अगर बिल जमा नहीं किये तो नुकसान हमारा ही होगा। अगले महीने कुछ extra charges add हो जायेगा। और ये भी हो सकता है कि हमारे घर का बिजली ही कट जाये। लेकिन अब आप घर बैठे इसका पता लगा सकते है। इस पोस्ट में आपको बताएँगे किऑनलाइन बिजली का बिल चेक कैसे करे ? आप अपने मोबाइल के द्वारा आसानी से हर महीने बिजली का बिल देख सकते है। तो जानने के लिए पोस्ट को आगे पढ़िए।
अगर आपको घर बैठे बिजली का बिल चेक करना है, कि इस महीने कितना बिल आया, तो इसके लिए बहुत आसान तरीका इस पोस्ट में बताने वाला हूँ, जिसके द्वारा बिहार, UP, गुजरात, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत भारत के सभी राज्य के बिजली का बिल चेक किया जा सकता है।
यानि आप जिस भी राज्य में रहते हो, इस पोस्ट में बताये गए तरीके से घर बैठे ऑनलाइन बिल देख सकते हो। तो चलिए बिना देर किये इसकी जानकारी प्रदान करते है।
बिजली का बिल चेक ऑनलाइन कैसे करते है ?
आज लगभग सभी चीजें ऑनलाइन होती जा रही है। ऐसे में electricity जैसी सुविधाओं के लिए भी e-service हो चुका है। सभी राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली अलग-अलग कंपनियों के वेबसाइट उपलब्ध है।
आप अपने राज्य में प्रदान करने वाली बिजली कंपनी के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बिजली का बिल चेक कर सकते है। अब आप ये सोच रहे होंगे कि आपके राज्य में कौन सी कंपनी बिजली सप्लाई करती है और इसके वेबसाइट क्या है ?
तो आपको बता दूँ कि ये सभी डिटेल आपके बिजली के बिल में मिल जायेगा। लेकिन इस पोस्ट में आपको एक ऐसा एप्लीकेशन बताने वाला हूँ जिसमे पुरे भारत के सभी राज्य में बिजली प्रदान करने वाली कंपनियों के वेबसाइट लिंक है। जिससे बिजली बिल चेक करने में आपको बहुत आसानी होगा।
तो सबसे पहले अपने फ़ोन में Electricity Bill Payment नाम से एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये। फिर बिजली बिल की जानकारी कैसे लेना है ये बताएँगे।
अगर इस एप्प को डाउनलोड करने में किसी तरह की परेशानी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। तो चलिए जानते है की इसमे किस राज्य में किन-किन बिजली कंपनियों का वेबसाइट मिलेगा। जिसके द्वारा आप बिजली बिल पता कर सकेंगे। ये रहा लिस्ट –
राज्य और बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों के नाम –
- आंध्र प्रदेश – APEPDCL, APNPDCL, APCPDCL
- आसाम – APDCL
- बिहार – North Bihar (NBPDCL) South Bihar(SBPDCL)
- चंडीगढ़ – Chandigarh electricity department
- छत्तीसगढ़ – CSPDCL
- दिल्ली – TATA power, BSES,
- गोवा – Goa electricity department
- गुजरात – DGVCL, PGVCL, UGVCL, MGVCL
- हरयाणा – DHBVN, UHBVN
- हिमांचल प्रदेश – HPSEB
- कर्णाटक – BESCOM, HESCOM, GESCOM
- केरला – KSEB
- मध्यप्रदेश – MPPKVVCL, MPMKVVCL,
- महाराष्ट्र – MAHADISCOM, SNDL Nagpur, Reliance Infrastructure, TATA Power Mumbai,
- मणिपुर – MSPDCL
- मेघालय – MEPDCL
- उड़ीसा – NESCO, WESCO, SOUTHCO
- पंजाब – PSPCL
- राजस्थान – JVVNL, AVVNL, JDVVNL
- सिक्किम – Energy & power department govt. of sikkim
- तमिलनाडु – TANGEDCO
- तेलंगाना – TSSPDCL
- उत्तर प्रदेश – UPPCL
- उत्तराखंड – UPCL
- पश्चिम बंगाल – CESC, WBSEDCL
तो चलिए अब जानते है कि Electricity Bill Payment एप्प के द्वारा बिजली का बिल चेक कैसे करते है। आपने इसे डाउनलोड तो कर लिया होगा, अब इसे ओपन कीजिये। अब Electricity Bill Payment के विकल्प में जाइये।
अब आपको सभी राज्य और बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों की लिस्ट मिलेगा। आपको अपने राज्य को सेलेक्ट करना है। जैसे मैं छत्तीसगढ़ से हूँ तो Chhattisgarh – CSPDCL को सेलेक्ट किया।
अब सीधे CSPDCL की साइट ओपन हो जायेगा। आपके सामने Enter BP Number का ऑप्शन होगा। यहाँ 10 अंको का BP Number नंबर भरें और एरो पर Tap कीजिये।
जैसे ही BP Number भरकर आगे बढ़ेंगे एक कोड भरने के लिए आएगा। सिंपल निचे इमेज में जैसा लिखा है वैसा भरें, उसके बाद ऐरो पर Tap करें।
जैसे ही कोड भरकर आगे बढ़ेंगे, बिजली का बिल सहित पूरी डिटेल आ जायेगा। जैसे – उपभोक्ता का नाम, बिल नंबर, किस महीने का बिल है, बिल जमा करने की आखिरी तारीख, कुल कितना बिजली का बिल पटाना है, सरचार्ज के साथ कितना पटाना पड़ेगा।
ये तो हुआ छत्तीसगढ़ का। अब एक और राज्य बिहार का बिजली बिल चेक ऑनलाइन कैसे करे ये बताते है। पहले एप्लीकेशन को ओपन करके बिहार को सर्च कीजिये।
इसमें भी north bihar और south bihar है, आप जहाँ भी रहते है उसे सेलेक्ट कीजिये। जैसे example के लिए नार्थ जोन (rural) में रहता हूँ तो Bihar – NBPDCL सेलेक्ट किया।
अब Division, Subdivision & Consumer Id, account नंबर या registerd मोबाइल नंबर भरे। फिर नीचे View & Pay Your Bill पर Tap कीजिये।
जैसे ही पूरी डिटेल भरकर View & Pay Your Bill पर जायेंगे, तो उपभोक्ता का नाम, कौन से महीने का बिल है, ये सभी डिटेल के साथ उस महीने में बिजली का बिल कितना है ये स्क्रीन पर आ जायेगा।
इसी तरह हम दूसरे सभी राज्यों का भी बिल चेक कर सकते है। हाँ वेबसाइट के डिज़ाइन और बिल चेक करने का विकल्प थोड़ा सा अलग हो सकता है। सभी में उपभोक्ता नंबर (ये बिजली बिल में अंकित होता है) एंटर करके पता कर सकते है।
इस तरह हम घर बैठे बहुत आसानी से बिजली का बिल चेक ऑनलाइन कर सकते है। अगर आप इस एप्लीकेशन का उपयोग नहीं करना चाहते है तो सीधे बिजली कंपनी की वेबसाइट पर जाकर भी पता कर सकते है।
मैंने सभी बिजली कंपनियों के नाम राज्य के अनुसार ऊपर बताया है। बस आप ऊपर बताये गए नाम को गूगल पर सर्च कीजिये और उसकी वेबसाइट ओपन हो जायेगा।
लेकिन जो लोग इंटरनेट के बारे में थोड़ा कम जानकारी रखते है उनके लिए ये एप्लीकेशन से ज्यादा आसानी होगा, क्योंकि ये डायरेक्ट वेबसाइट पर सीधे उसी पेज पर ले जायेगा। वैसे आपको जो सुविधा अच्छी लगे उसे use कर सकते है।
फ्रेंड्स घर बैठे अपने मोबाइल से बिजली का बिल चेक करने में आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखे। आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करूँगा।
UP, बिहार, गुजरात, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत भारत के सभी राज्य के बिजली का बिल चेक ऑनलाइन कैसे करे ? इसकी जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को प्लीज शेयर जरूर करें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। अगर ये साइट आपको अच्छा लगा हो तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते हो। Thank You.
No comments: