Aadhaar Card Online Download कैसे करते हैं – जानिए
अगर आपने aadhaar card के लिए apply (enrolment) कर दिया है तो अब
सिर्फ 1 महीने के अंदर आपका आधार कार्ड नंबर आपको मिल जाता है और उसके बाद
post के जरिये 20 दिन के अंदर आपको आधार कार्ड मिल जाता है आपके घर पर।
वैसे आप अपना Aadhaar Card किसी भी समय online download कर सकते हैं,
जरूरी नहीं की आप Post के जरिये घर पर card मिलने का इंतिज़ार करें। Aadhaar
number generate होने के बाद आप कहीं भी, किसी भी समय अपना आधार कार्ड
ऑनलाइन download कर सकते हैं।
जब आपका aadhaar number generate हो जाता है तो आपके Registered Mobile number पर मैसेज मिल जाता है, आप अपने aadhaar application का status online भी check कर सकते हैं, यहाँ क्लिक करे
जब आपका aadhaar number generate हो जाता है तो आपके Registered Mobile number पर मैसेज मिल जाता है, आप अपने aadhaar application का status online भी check कर सकते हैं, यहाँ क्लिक करे
Status dekhne ke liye aapko enrolment id enter karna hai jo ki aapko
register karte samay slip provide ki gayi hai usme available hoti hai.
Status देखने के लिए आपको enrolment id enter करना पड़ता है, यह ID आप
अपने Akhnowledgemt slip मे देख सकते हैं, यह Slip वो ही है जब aadhaar
apply करते समय आपको provide की जाती है।
अगर आपका aadhaar number generate हो गया है तो अब आप ready हैं उसको online download करने के लिए ।
आइये देखते हैं कैसे आप अपना आधार कार्ड online Download कर सकते हैं, कुछ steps फॉलो करना है आपको और कुछ नहीं।
Download Aadhaar Card online
1
सबसे पहले आपको UIDAI की Official website visit करना है, यहा हमे e-aadhaar link पर visit करना है।
2
अब अगली screen मे आपको कुछ नीचे दी गयी Image की तरह सभी Details आपको Add करना है, देखिये।
- Enrolment ID/Aadhaar Number: यहा आपको अपनी enrolment id या फिर अपना aadhaar number enter करना है। अगर आपने पास enrolment id है तो वो add करें, या आपके पास aadhaar number available है तो वो add करे। आपको जो अच्छा लगे वो add करें। अगर आपको दोनों चीजें भी याद नहीं है तो चिंता करने की जरूरत नहीं, आप वो दोनों Online हासिल कर सकते हैं। यह Post पढ़ें।
- Full name: यहा अपना पूरा नाम प्रविष्ट करें। ध्यान रहे वो ही नाम प्रविष्ट करें जो आपने अपने आधार कार्ड apply form मे fill किया था।
- Pin Code: यहा अपने एड्रैस का PIN Code add करें।
अब Verification code enter कर Get One Time Password पर क्लिक करें।
अब आपके registered mobile number पर OTP रिसीव होगा।
3
OTP receive होने के बाद अब आपको वो OTP, step 2 में Enter OTP पर enter करना है।
- OTP enter करने के बाद अब आपको Validate & Download पर क्लिक करना है।
4
बस अब आपका aadhaar card PDF format मे download हो जाएगा।
Note: PDF format में download किया गया आधार कार्ड
password protected होता है, open करने के लिए आपको password मे अपना PIN
code enter करना है।
तो मित्रो, इस तरह से आप अपना Aadhaar card Online Download कर सकते हैं, कहीं भी, कभी भी।
No comments: