Online Voter ID Card के लिए Apply कैसे करते हैं जानिए



क्या  आपकी उम्र 18 साल है और अपना Voter ID बनवाने की सोच रहे हैं, तो यह आर्टिक्ल आपके लिए है। अपना नाम Voter list में Register करने के लिए और अपना Voter ID card हासिल करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, यह काम आप अपने computer पर घर बैठे कर सकते हैं।
Election Commission of India ने new Voters अपना नाम आसानी से voter list में register कर सकें, इसके लिए Online सुविधा उपलब्ध की है।
अपना नाम Voter list मे शामिल करने के बाद आपको अपना election card मिल जाता है।
तो चलिये step by step देखते हैं की आपको क्या करना है।

Apply Voter ID Card Online

सबसे पहले आपको अपना नाम Voter list में Register करना होगा। अगर आपका नाम already registered है तो यह process आपको follow नहीं करना है। यह सिर्फ उनके लिए है जिनकी उम्र 18 साल की हो गयी है और उनका नाम voter list में नहीं है।
अपना नाम Voter list में Add करने के लिए नीचे दिये गए steps आपको follow करना है:-
सबसे पहले आपको National Voters Service Portal पर visit करना है जो की इस प्रकार है http://www.nvsp.in/


Voter Service portal पर आप बहुत से काम कर सकते हैं यहाँ आप Registration के साथ-साथ अपने Voter list में correction (सुधार) भी कर सकते हैं।
अब यहा आपको Apply Online for registration of new voter पर क्लिक करना है।
Apply voter id card online
अब अगली स्क्रीन में आपको Form 6 fill (भरना) है।
Apply voter id card online
Form 6 में आपको क्या-क्या Details भरना है वो जानिए:-
Personal Details


1: अपना Full Name enter करें, Date of birth, Age भरें।
2: अपना State और City select करें।
3: अपने father/mother/husband का name enter करें।
4: अपना Full Address, Mobile number और email address enter करें।
आपको सिर्फ वो ही details भरना है जो mandatory हैं जिसमे (*) का mark है, बाकी other column आप छोड़ सकते हैं।
Personal Details भरने के बाद अब आपको जरूरी documents upload करना है।
जरूरी Documents में ID Proof, Passport size photo और Address proof की scanned copy upload करना है।
ID proof के लिए Documents:
  • आपका School leaving certificate with photo
  • आपकी High school marksheet with photo
  • Driving licence
  • Passport
  • Birth certificate
  • PAN CARD
  • Aadhaar card
Address Proof documents:
  • Light bill
  • Ration card
  • Passport
  • Driving licence
  • Aadhaar card
इनमे से आप कोई भी document upload कर सकते हैं।
Documents upload करने के बाद आपको application submit कर देना है।

अब आगे क्या करना है ?

Application Submit करने के बाद आपके email address पर status tracking link  और Reference number receive होगा जहां आप अपनी application का status track कर सकते हैं।


करीब 30-45 दिन के अंदर आपका Voter ID card आपके घर पर मिल जाता है। सभी state में अलग-अलग व्यवस्थाए होती हैं यह आपको ध्यान मे रखना चाहिए।
तो इस तरह से आप online अपना name Voter list मे register कर सकते हैं और Voter ID card के लिए apply कर सकते हैं। एक बार फिर से आपको बता दूँ की यह process वो ही follow करें जिनका नाम voter list में नहीं है।

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.