ICICI Bank Account से Aadhaar Card Link कैसे करे



अपने ICICI bank account से Aadhaar card link करना है? – तो इस article मैं बताने वाला हूँ 4 methods
इन 4 अलग-अलग Methods से आप online/offline अपना aadhaar card ICICI account से Link कर सकते हैं।


जैसा की आप जानते हैं bank account, PAN card से अपना aadhaar number link करना अब जरूरी हो गया है। और वैसे भी Gas subsidy पाने के लिए bank account के साथ aadhaar number देना जरूरी है।
अगर आपका aadhaar card आपके ICICI account link नहीं है तो इन 4 methods के जरिये आप Link कर सकते हैं।
तो चलिये शुरू करते हैं।

Link Aadhaar card With ICICI Bank Account (4 Methods)

बता दूँ की यह काम करने के लिए आपको bank नहीं जाना है, सारी सुविधाएं आजकल online उपलब्ध हैं। चाहिए तो सिर्फ Mobile/PC और Internet connection

1. ICICI Internet Banking पर Aadhaar link करें

अगर आपके पास ICICI Internet banking की सुविधा है तो यह काम आपके लिए कुछ seconds का है।



सबसे पहले ICICI Net banking पर Login करें
Login करने के बाद My Profile पर क्लिक करें
ICICI bank account aadhaar card Link
  • My Profile पर आप Aadhaar Card का option देख सकते हैं, यहा Update पर क्लिक करें
अब अगली स्क्रीन में अपना aadhaar number टाइप करके Submit कर दीजिये।
ICICI bank account aadhaar card Link

2. ICICI iMobile Application पर aadhaar card link करें

ICICI की iMobile Application पर banking का हर काम आप कर सकते हैं, अगर आपने अभी तक इसका इस्तेमाल करना शुरू नहीं किया है तो आप काफी कुछ miss कर रहे हैं।
iMobile पर भी आप अपना aadhaar number अपने account से link कर सकते हैं।


सबसे पहले iMobile पर login करें
Login करने के बाद आपको Smartkeys & Services को open करना है।
ICICI bank account aadhaar card Link
अब अगली स्क्रीन में Instabanking Services पर tap करें
ICICI bank account aadhaar card Link
Instabanking Services में आप Update Aadhaar का option देख सकते हैं, tap & open



ICICI bank account aadhaar card Link
बस अगली स्क्रीन में अपना 12-digit aadhaar number type कर submit कर दीजिये।
ICICI bank account aadhaar card Link

3. SMS send कर ICICI account से aadhaar Link करें

अगर आपके पास Internet banking या iMobile banking की सुविधा नहीं है तो आप एक SMS send करके भी Linking कर सकते हैं। (SMS charge Rs.1.50)
Message  box में type करे—
Aadhar<space> 12-digit aadhar numberlast 6-digit account number & Send to 9222208888



For example: Aadhar 2619XXXX4657301098

4. Offline Form Fill कर Link करें

आपके पास आखिरी option है Bank में जाकर Update form fill कर submit करना।
सबसे पहले यह Update form download कर print निकालें।
अब इस form में adhaar updation column में aadhaar number और बाकी सभी details  complete fill कर बैंक में submit कर दीजिये।
ICICI bank account aadhaar card Link
तो इस तरह से आप अपने ICICI bank account के साथ यह 4 methods को follow कर aadhaar card link करा सकते हैं।

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.