Train Ticket का PNR Status Online Check करने की Official Methods
आज मैं आपको बताने वाला हूँ अपनी Train Ticket का PNR status check करने की 4 Official methods.
Train ticket book करने के बाद अक्सर हमे एक परेशानी का सामना करना पड़ता
है और वो है Ticket का confirm ना होना। Vacation के समय तो आपको confirm
seat मिलना बहुत मुश्किल है खास कर तब जब आप Journey के कुछ दिन पहले अपनी
ticket book करते हैं।
आपकी Ticket confirm हुई या नहीं, अभी कितनी waiting list है, यह आप
PNR number से जान सकते हैं online. एक तरह से आपके Reservation की पूरी
जानकारी आप अपने PNR number से देख सकते हैं।
PNR का मतलब होता है — Passenger name record जिसमे passenger का सारा
database store रहता है। आप Online अपने reservation का status देख सकते
हैं।
तो आइये देखते हैं वो 4 official methods जिसके जरिये आप अपना PNR status check कर सकते हैं।
4 Official Methods To Check PNR Status
वैसे तो Internet पर कई websites, Applications available हैं जिनके
जरिये आप अपना PNR check कर सकते हैं, लेकिन वो इतनी trusted नहीं होती।
Indian railway ने PNR status देखने के लिए कई platform provide किए हैं जो आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
1. IRCTC Application पर PNR Status देखें
IRCTC की Official Application Android, IOS पर available है जिसका
इस्तेमाल आप Ticket book करने के लिए या cancel करने के लिए कर सकते हैं।
इसके अलावा आप अपना PNR status भी देख सकते हैं।
IRCTC Applicataion का इस्तेमाल करने के लिए आपको register करना पड़ता है
इसलिए अपना account create कर लीजिये, उसके बाद आप इसका use कर सकते हैं।
IRCTC Application पर PNR check करने के लिए सबसे पहले अपने login करें
Login करने के बाद menu list open करें, और वह PNR Enquiry पर tap करें
2. IRCTC Website पर देखें
IRCTC की website सबसे busy websites में से एक है। यहाँ आप अपनी train
ticket book कर सकते हैं, ticket cancel, tatkal ticket booking, train
search, जैसे कई काम कर सकते हैं।
यहा आपको सबसे पहले Register करना पड़ता है और उसके बाद आप अपने account login कर ticket booking, cancel, जैसे काम कर सकते हैं।
लोग agent के पास जाकर अपनी ticket book करते है और extra पैसा खर्च
करते हैं, जबकि IRCTC पर आप Register कर खुद अपनी ticket book कर सकते हैं।
अगर आपने IRCTC website से reservation ticket book की है तो आप अपने account में Login कर ticket का status देख सकते हैं।
IRCTC website पर अपना PNR status check करने के लिए सबसे पहले Login करें
Login करने के बाद Booked Ticket History पर क्लिक करें
अब अगली स्क्रीन में आप अपनी Book की गयी Ticket देख सकते हैं।
यहाँ आपको Get PNR Status पर क्लिक करना है, जैसे ही आप क्लिक करेंगे आप अपनी ticket की detail देख सकते हैं की Confirm हुई या नहीं और कितनी waiting है।
3. Indian railway की Official Site पर Check करें
जब Indian railway की official website पर आप PNR status देख सकते हैं तो फिर किसी दूसरी website पर क्यूँ जाएँ।
सबसे पहले Indian railway की website visit करें
अब यहा PNR Status पर क्लिक करे और अपना PNR number type कर search करें
4. SMS के जरिये अपना PNR Status देखें
आप SMS के जरिये भी अपनी Ticket का status देख सकते है की Ticket confirm हुई या नहीं।
– Type करे PNR <10-digit pnr number> & send to 139
For example: PNR 1284894737
तो कुछ इस तरह से आप online अपनी train ticket का हाल देख सकते हैं।
Ticket confirm हुई है या नहीं, waiting में है, RAC है, कौन सा coach है
वो सब आप अपने PNR number से online देख सकते हैं।
No comments: