PAN CARD और Aadhaar Card Link नहीं हो रहा? – ये रहा Solution
क्या आपको भी aadhaar card और PAN CARD link
करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, दरअसल ऐसा आपके साथ ही नहीं
बल्कि कई लोगों के साथ हो रहा है, वो भी अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से
लिंक नहीं कर रहे हैं।
आपको पता है, शुरुआत में मेरा आधार कार्ड और पैन कार्ड भी लिंक नहीं हो
रहा था, मुझे भी वही error message मिल रहा था जो इस वक़्त आपको मिल रहा है,
लेकिन फिर मैंने अपने आधार कार्ड में कुछ changes करके सब कुछ ठीक कर लिया
और अब मेरा PAN CARD मेरे aadhaar card से linked है।
यहा मैं आपको बताने वाला हूँ की कैसे आप भी aadhaar – PAN linking process में आपने वाली error को दूर कर सकते हैं।
बस follow करें ये कुछ Tips उसके बाद आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी।
क्यूँ PAN CARD – aadhaar card link नहीं होता? क्या वजह है?
बता दूँ की यह Process काफी sensitive है, मतलब की अगर जरा सी भी information गलत या mismatch हुई तो आप Link नहीं कर सकते।
ज़्यादातर हमारे नाम में गड़बड़ी इसकी वजह से है।
” मेरे aadhaar card में सिर्फ मेरा नाम था
और मेरे father का नाम नहीं था, जबकि मेरे PAN card में मेरे नाम के साथ
मेरे father का नाम भी जुड़ा हुआ था। अब जब भी मैं LINK करूँ तो error
message मिलता की informaion match नहीं कर रहीं है।
मैंने अपनी DOB और Gender देखा तो PAN -aadhaar दोनों में सही था। मैंने notice किया की नाम में गड़बड़ है।
बस फिर क्या था तुरंत मैंने Online aadhaar
updation portal पर जाकर अपने aadhaar card का नाम correct कर लिया और
उसमें PAN CARD की तरह अपने father का नाम भी जोड़ दिया, Proof के लिए जो
document upload करना पड़ता है उसमें मैंने PAN CARD upload कर दिया।
बस कुछ दिनो में मेरे aadhaar card का नाम update हो गया और अब मैं अपने नाम के साथ अपने father का नाम भी देख पा रहा था।
अब एक बार फिर से मैंने अपना PAN CARD
aadhaar card से link किया, और इस बार successfully मेरा PAN CARD और
aadhaar card link हो गया।”
तो जैसा की आपने देखा की ज़्यादातर नाम में गड़बड़ होने की वजह से आप ऐसी दिक्कत का सामना कर रहे हैं।
नाम अगर सही है तो Date of Birth भी एक वजह हो सकती है।
आपको अब क्या करना चाहिए?
सबसे पहले अपने Aadhar card और PAN CARD को सामने रखकर देखें की दोनों में नाम एक जैसा है।
हो सकता है:-
- Surname आगे पीछे हो
- father का नाम एक में हो और दूसरे में ना हो
- Spelling mistake हो सकती है।
अगर आपको लगता है की आपके नाम में कोई mistake है और दोनों आपस में
match नहीं कर रहे हैं, या फिर आपकी Date of birth में mistake है तो अब
आपको अपना aadhaar card update करना है online
इस link पर visit करें, और online अपनी detail को update करें
Aadhaar card की details को कैसे online update करते हैं इसके बारे में
मैं article लिख चुका हूँ, सभी details को आप same process से update कर
सकते हैं।
जैसे ही आप अपने Aadhaar card की details update application submit करेंगे वो सिर्फ 1 week के अंदर update हो जाएंगी।
Details update होने के बाद अब अपना PAN CARD और Aadhaar card फिर से
Link करें, मैं दावे से कह सकता हूँ की आप कोई error face नहीं करेंगे।
No comments: