Duplicate/Reprinted PAN CARD के लिए Online Apply करें


क्या आपका PAN CARD कहीं खो (lost) गया है और duplicate pan card बनवाना चाहते हैं? क्या आपका PAN CARD काफी पुराना हो गया है और आप new printed PAN CARD बनवाना चाहते हैं? तो बता दूँ की आप यह काम आप घर बैठे अपने PC पर कर सकते हैं।
अब आप अपने Aadhaar Card के जरिये Duplicate/New printed PAN Card के लिए apply कर सकते हैं। इस article में मैं आपको step by step इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहा हूँ।

दरसल मेरा PAN CARD काफी old हो गया है और उसका Photo और name, number सब कुछ clear दिखाई नहीं देता, इसलिए मैं New printed PAN CARD apply करने जा रहा हूँ, तो आप भी Post को read करें और देखें कैसे मैं यह काम Online करता हूँ।

Duplicate/Reprint PAN CARD Online

इसके पहले मैं शुरुआत करूँ आपको जरूरी बात बता दु की हम New Duplicate pan card के लिए apply करने जा रहे हैं मतलब की pan card में हमे कुछ correction नहीं करना है बस New Printed PAN CARD हम order करने जा रहे हैं।
1
सबसे पहले आपको income tax की official website open करना है।
यहाँ आपको Register करना है। Apply Online select करें और सारी details भरने के बाद Submit करें।
Duplicate reprint pan card online



  • Application Type मैं  changes or correction in existing PAN data/Reprint of PAN data (no changes in existing pan data) select करना है।
  • Category में Individual choose करना।
  • Applicant Information में अपना Name, surname, Birthdate। email address aur Mobile number add करें।
सारी Details भरने के बाद Submit करें।
2
अब अगली स्क्रीन में Token Number आपको provide किया जाएगा वो token number आपको Note कर लेना है, क्यूंकी अगर आप बीच में ही application छोड़ देते हैं हैं तो आप token number का use कर फिर से login कर process continue कर सकते हैं।
duplicate reprint pan card online
  • अब Continue With PAN Application Form पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।
3
अब अगली स्क्रीन मे आपको “How do you want to submit your pan application documents?”  — यहाँ आपको “Submit Digitally through e-KYC & e-Sign (paperless)” यह option select करना है।
Duplicate reprint pan card online
यह option select करने से आपको कोई भी Document upload/send करने की जरूरत नहीं पड़ती, सारा काम paperless है। आपके aadhaar card में जो photo है वो ही आपके PAN CARD में print होगी। आपको सिर्फ अपना Aadhaar card authenticate करना पड़ता है। अगर आप कोई दूसरा option choose करते हैं तो उसमें आपको documents upload करने पड़ेंगे, इसलिए मैं आपको सलाह दूंगा की अगर आपके पास aadhaar card है तो यह option select करे।
अब अपना PAN Number enter करे और अपना aadhaar card number enter करे।


  • Full name of applicant में सभी details already भरी हुई हैं, बस अपना gender select करे।
duplicate reprint pan card online
Parents name में अपने father का surname और name enter करे।
duplicate reprint pan card online
  • अब Next पर क्लिक कर आगे की process के लिए बढ़ें।
4
Address for Communication मे आपको कुछ भी edit नहीं करना है, जैसे है वैसा ही छोड़ दें।
duplicate reprint pan card online
Country code में India (91) select करें, और Next पर क्लिक कर आगे बढ़ें।


duplicate reprint pan card online
5
अगली स्क्रीन मे आपको Proof of PAN option में “copy of PAN card” select करना है।
  • Declaration details में अपना name, place enter करना है और submit पर क्लिक करना है।
duplicare reprint pan card online
हमारा 70% काम हो गया है।
6
अब अगली स्क्रीन मे आपको अपनी सारी details को check करना है की वो सब सही हैं या नहीं, अगर सब कुछ ठीक है तो Proceed पर क्लिक करें।
7
अब next आपको payment करना है, Online payment through billdesk select करे, आपको कितना pay करना है वो आप देख सकते हैं। Rs.112 आपको pay करना होता है।


duplicate reprint pan card online
  • Proceed payment पर क्लिक करें और online payment करें।
आप Internet banking, Debit card, IMPS के through online payment कर सकते हैं।
8
Successfull payment करने के बाद आप Payment slip देख सकते हैं। यहा आपको Continue पर क्लिक करना और आगे बढ़ना है।
duplicate reprint pan card online
9
अब अगली स्क्रीन मे आपको अपना aadhaar card authenticate करना है। Authenticateपर क्लिक करें।
duplicate reprint pan card online
10
अगली स्क्रीन में Continue with e-KYC/e-Sign पर click करना है।
duplicate reprint pan card online
11
अब आपके aadhaar card से Registered Mobile Number पर OTP receive होगा जो आपको अगली स्क्रीन में enter करना है।
duplicate reprint pan card
  • OTP enter करें और submit करे।
Congratulations, आपके successfully Duplicated/Reprint PAN CARD के लिए apply कर दिया है।
duplicate reprint pan card online
अगली स्क्रीन मे आपको Acknowledgement slip provide की जायेगी जिसमे आप acknowledgment number से अपनी application का status track कर सकते हैं।
New Pan Card आपको कब मिलेगा?
करीब -करीब 35-40 days के बाद आपको आपका नया पैन कार्ड आपके home Address पर मिल जाता है। मैंने March 20 को apply किया था और 3 May को मुझे अपना नया duplicate pan card मिल गया। तो कम से कम आपको 40 days का इंतिज़ार तो करना ही पड़ेगा

Last Note

तो यह simple सी process है अपना Duplicate या Reprinted pan card हासिल करने की, इसमे सारा काम आपका आधार कार्ड कर देता है, तभी आधार कार्ड बहुत जरूरी होता है।
अगर आपको अपने PAN card में कुछ changes/correction करना है तो same process follow करें, बस आपको जो information correct करना है वो add करें।
OTP receive करने के लिए आपके aadhaar card के साथ Mobile number register होना जरूरी होता है, अगर आपका Mobile number register नहीं होगा तो न तो आप OTP receive करेंगे और नहीं आगे की process कर पाएंगे। तो यह बात ज़रा ध्यान में रखें।

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.