Create Google+ Brand Page For Website


Google+ Pages एक बहुत अच्छा माध्यम है अपनी वैबसाइट को Google+ Social Site पर promote करने के लिए।
क्या आपने अपनी Website के लिए Google+ Brand page बनाया है? अगर नहीं तो traffic लाने का और linkbuilding का एक बहुत बड़ा मौका आप खो रहे हैं।

सिर्फ Google+ Profile से काम नहीं चलेगा, आपको अपनी Site के लिए एक Brand page बनाना बहुत जरूरी है, जहां पर आप अपनी website के articles (posts) को promote कर huge traffic अपनी site पर ला सकते हैं और साथ में link building भी कर सकते हैं।
Askmehindi का Google plus Brand page आप यहा देख सकते हैं। See: Askmehindi Google+ page 
आज मैं आपको step by step बताऊंगा की कैसे अपनी website के लिए Google plus brand page बनाए।
  • Related:  अपनी वैबसाइट के लिए facebook Page कैसे बनाए 

Create Google + Brand Page (Step by Step guide)

सबसे पहले तो अपने Google account में लॉगिन कर लीजिये।
चलिये अब आपको Google+ पर जाना है।

Google+ पर जाने के बाद आपको left-side सबसे नीचे “Google+ for Your Brand” पर क्लिक करना है, जैसा की आप नीचे देख सकते हैं।
create Google+ brand page
अब अगली स्क्रीन पर आपको “Create Google+ page” पर क्लिक करना है।
create Google+ brand page
अब आपको अपने Brand Page को नाम देना है, Brand Account name में अपने page का नाम टाइप कर Create पर क्लिक करें
create Google+ brand page

अब अगली स्क्रीन में आपको Enable पर क्लिक कर Google+ अपने brand account के लिए enable करना है।

create Google+ brand page

Good job! हमारा Google+ brand page बन चुका है।
अब हमारा बहुत जरूरी काम शुरू होता है, और वो काम है अपने Page का setup करना, उसमे Profile logo, Cover लगाना , Description & About Add करना , website link करना।
तो चलिये यह काम भी कर लेते हैं।

Edit Google Brand page & Complete Settings

Brand Page तो आपने बना लिया है पर अभी कुछ settings हैं जो करना जरूरी है तभी आपका page professional लगेगा।

1. Add tagline

सबसे पहले Profile पर क्लिक करें और उसके बाद Edit Profile पर क्लिक करें

create Google+ brand page

Edit Profile में tagline में वो keywords add करें जो आपकी website से संबन्धित हैं। Tagline Keywords add करने के बाद save करें

create Google+ brand page

अब हमे Profile photo और Cover Photo upload करना है।

2. Upload Profile & Cover Photo

Profile and cover photo upload करने के लिए About पर क्लिक करे।

create Google+ brand page

अब यहाँ Default profile and cover पर mouse hover करने पर कैमरा का symbol देख सकते हैं उस पर क्लिक करने पर आप अपने photo upload कर set कर सकते हैं।

create Google+ brand page

चलिये हमारा Profile और cover photo भी upload हो गया।

3. Add Website Information

आपको पता है Google + page पर आप अपनी website link कर एक Quality backlink पा सकते हैं अपने site के लिए।
अपने Page पर अपनी Website की Information Add करने के लिए About में + पर क्लिक करें , और उसके बाद Sites पर क्लिक करें, जैसे की नीचे देख सकते हैं।

create Google+ brand page


बस अब अपना Website URL add कर save करें

create Google+ brand page

4. Add Contact Info & Description

आपकी Contact Information और अपने Brand page के बारे में small description add करने के लिए About में + icon पर क्लिक करें
यहा आप Contact Info & Story options देख सकते हैं।
Contact Info पर क्लिक कर अपने Contact details add अकरेन और Story पर क्लिक करे अपने Page के बारे में little description add करें।
That’s All, आपका Professional Google+ Brand Page तैयार है।
अब आपको यहाँ अपने Posts, Articles Promote करना है। जब भी आप website पर new post publish करें वो यहाँ Share जरूर करें।

Final Words

तो इस तरह से आप अपने Website के लिए Google + Social Site पर अपना Brand page बना सकते हैं। Page बनाना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी यह है की अपने Articles जरूर Share करें Page पर।
अगर आपको quality traffic लाना है तो यह काम जरूर करें, कुछ minutes का काम है। और हाँ Post share जरूर करें उसमे आपको lazy नहीं होना है।

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.