Twitter पर किसी भी User की Fake Tweet कैसे बनाए
Twitter पर अगर आप अपने दोस्तों के साथ कुछ मज़ाक करने के मूड में हैं
तो आपको मैं बताने वाला हूँ एक ऐसी trick जिसमे आप किसी भी Twitter User की
fake tweet बना सकते हैं, यहाँ तक की Blue tick वालों की भी।
MicroBlogging site twitter, Facebook की तरह ही सबसे popular social media site है जहा हर रोज करोड़ो tweets की जाती हैं।
बड़े-बड़े celebrity अगर कहीं सबसे ज्यादा active रहते हैं तो वो है Twitter
अगर आप भी एक Twitter user हैं तो आपको यह Trick जरूर पसंद आएगी।
किसी भी Twitter user की Fake Tweet बनाए
कई लोगों को आपने देखा होगा ऐसे fake tweet post करते हुये। दरअसल यह बहुत आसान है करना।
यह काम करने के लिए Google Chrome पर Inspect Element tool का इस्तेमाल किया जाता है। दूसरे browser में भी यह टूल होता है।
क्या है Inspect Element?
Inspect Element यह web browser का एक tool है जिसकी मदद से आप किसी भी web page का source देख सकते हैं और उसमे बदलाव कर सकते हैं।
हलाकी यह बदलाव सिर्फ आपके browser में ही होगा और जैसे ही आप Inspect
tool बंद करेंगे और web page refresh करेंगे, आपकी changes remove हो
जाएंगी।
तो चलिये Twitter पर Inspect Element का इस्तेमाल कर fake tweet बनाए।
सबसे पहले तो आपको उस User की Profile पर जाना है जिसकी आप fake tweet बनाना चाहते हैं।
अब उस user की किसी भी Tweet के text पर right-click करें और Inspect (ctrl+shift+j) tool open करें
अब Inspect tool में आप उस tweet message का complete source देख सकते
हैं, आपको सिर्फ वहाँ पर Text पर क्लिक करना है और उसको Edit कर अपना Text
message टाइप करना है।
जैसे ही आप Inspect tool में अपना Text Message टाइप करेंगे उस original tweet में आपका add किया गया text दिखने लगेगा।
अब आपको उस tweet का screenshot ले लेना है, उसके लिए कीबोर्ड की ctrl+PrntScr प्रैस करें, और MS paint पर जाकर paste कर दीजिये।
बस आपका fake tweet तैयार है जो आप अपने दोस्तों से share कर सकते हैं।
आप किसी भी Blue tick वाले celebrity का मैसेज भी इस तरह से Edit कर उसका screenshot बना सकते हैं।
जैसे की किसी ने tweet किया Good Morning, तो आप उसको Edit करके कर सकते हो Bad Morning 😀
Final Words
एक जरूरी बात कहना चाहूँगा की Social Media पर मज़ाक अपनी हद में रहकर ही करें, अगर आप हद पार करते हैं तो मुश्किल में पड़ सकते हैं।
ऐसी Tricks का इस्तेमाल किसी को बेवजह परेशान करने या किसी को Defame करने के लिए ना करे।
No comments: