Facebook Login With Profile Picture के बारे में जानिए
इंटरनेट पर सबसे annoying चीज होती है कहीं पर बार-बार user ID और password डालकर लॉगिन करना।
खैर अब तो आप Browsers में passwords save कर सकते हैं और वो सब टाइप नहीं करना पड़ता।
अगर आप Facebook रोजाना इस्तेमाल करते हैं तो जाहीर सी बात है हर रोज login-logout होता होगा।
अब ज़रा सोचिए अगर आपको अपने Facebook account में लॉगिन करने के लिए
सिर्फ Profile Photo पर क्लिक करना हो तो कैसा रहे। जी हाँ आप जैसे ही अपने
Profile picture पर क्लिक करेंगे, आप login हो जाएँगे। आपको login id
& password बार-बार टाइप करने की जरूरत नहीं है।
Facebook की इसी latest feature से आज मैं आपको रूबरू कराऊंगा।
Facebook Profile Picture Login Feature
Facebook की Features के बारे में आप जितना सीखो उतना कम है, ऐसी कई Features हैं जो शायद आपको पता भी ना हो।
तो आइये देखते हैं कैसे आप Facebook पर सिर्फ अपने Profile picture पर क्लिक कर लॉगिन कर सकते हैं।
Enable Login With Profile Picture
सबसे पहले आपको Login with Profile picture को enable करना है।
Facebook account में लॉगिन करे, और Settings पर जाएँ (Direct link)
अब Settings में आपको Security and Login पर क्लिक करना है।
- Security and Login में आप Log in with your profile picture का ऑप्शन देख सकते हैं, आपको यहा उसके सामने Edit पर क्लिक करना है।
बस अब आपको Turn on Profile Picture Login पर क्लिक करना है।
That’s it, अब आप देख सकते हैं की Profile photo login feature आपके लिए enable हो चुकी है। आप On का सिगनल देख सकते हैं।
अब आपको facebook account में लॉगिन करने के लिए सिर्फ अपने Profile picture पर क्लिक करना है।
Test करने के लिए एक बार logout करे।
अब Facebook.com पर जाये।
यहा आप अपना Profile pic देख सकते हैं,जिस पर आपको क्लिक करना है और आप लॉगिन हो जाएँगे।
सिर्फ आपके Browser में ही कर सकते हैं लॉगिन
अगर आप ऐसा सोच रहे हैं की ऐसा करने से तो कोई भी मेरी Profile picture पर क्लिक कर लॉगिन कर सकता है तो आप गलत सोच रहे हैं।
क्यूंकी जैसे ही आप अपने Browser की cache/cookies को clear करेंगे,
उसके बाद आपको लॉगिन करने के लिए username & password डालना होगा।
Login With profile feature तब तक ही काम करेगी जब तक आप cache/cookies clear नहीं करते।
दरअसल जो लोग अपने Personal computer पर 24/7 Facebook पर Login/Logout करते हैं यह feature उनके लिए कफी helpful है।
No comments: