*99*99# Dial करें और आधार एवं बैंक अकाउंट लिंकिंग स्टेटस जाने कैसे?
Know Aadhar and Bank Account Linking Status From Mobile: UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आधार एवं बैंक अकाउंट लिंक स्टेटस पता करने के लिए पिछले आर्टिकल में बताया था देखने के लिए यहाँ क्लिक करें| अब इस ब्लॉग पोस्ट में हम एक और आसान एवं सरल तरीका बताएंगे इसमें न ही स्मार्ट फ़ोन, न ही इन्टरनेट की जरुरत होगी बस एक नंबर डायल करना होगा और कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे और रिजल्ट आपके सामने होगा बस चंद सेकंडों में |चलिए तो आगे देखते हैं आपको क्या करना होगा |
STEP 1: आप अपना फ़ोन उठायें और डायल करें *99*99# आपका फ़ोन स्मार्टफोन हो या न हो फर्क नही पड़ता बस मोबाइल फ़ोन होना चाहिए जिससे नंबर डायल कर सकें |जैसे ही नंबर डायल करेंगे और कॉल करेंगे आपकी स्क्रीन में एक मैसेज आएगा जिसमे लिखा होगा :
Massage : Welcome to *99*99# Services.Select Your option
- Aadhaar Linking Status.
- PMJDY A/C Overdraft Status
Reply : अब आपको पहला विकल्प Aadhaar Linking Status का चयन करना है पहला विकल्प का चयन करने के लिए Ok या Reply का बटन दबाएं और 1 एंटर करें अब Ok का बटन दबाएं|
STEP 2: जैसे ही आप Ok बटन दबाएंगे फिर एक मैसेज आपके स्क्रीन में आयेगा
Massage : Please enter 12 digit of Aadhaar number(Aadhaar Linking Status)
Reply: 12 अंकों का आधार नंबर एंटर करें फिर ओके का बटन दबाएं |
STEP 3: आधार नंबर एंटर करने के बाद कन्फर्मेशन मैसेज आएगा ध्यानपूर्वक अपना आधार नंबर चेक करें यदि आपने आधार नंबर सही लिखा है तो पहले विकल्प का चयन करें अन्यथा दूसरे विकल्प का चयन करें और फिर से 2 STEP को फॉलो करें |l
Message : Your Aadhaar number is 546328515465
- Confirm (If Correct)
- Change (If wrong than follow 2 Step again)
Reply: पहले विकल्प का चयन करने के लिए रिप्लाई में जाएँ और 1 एंटर करने के बाद ओके बटन दबाएं |
अब अंतिम में एक मैसेज आएगा जिसमे आधार एवं बैंक अकाउंट लिंक स्टेटस की जानकारी होगी
Message : Your Aadhaar number ….Aadhar number…. is linked with …Bank Name..Last updated on …Date…
No comments: