घर बैठे SBI ATM पिन प्राप्त करे जाने कैसे ?



भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए

on SBI ATM PIN Code प्राप्त करने के लिए बस करना होगा ये काम , नही पड़ेगी बैंक जाने की जभारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक नयी सर्विस चालू की है जिससे मात्र एक मैसेज द्वारा आप अपने नए ATM का सुरक्षा कोड (ATM PIN CODE ) प्राप्त कर सकते हैं |आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की अब  सुरक्षा कोड (ATM PIN CODE )  के लिए आपको बैंक जाने की जरुरत नही होगी न ही बार -2 बैंक के चक्कर लगाने होने न ही घंटों लाइन में खड़े होकर इन्तजार करना पड़ेगा इसके लिए बस आपको यह छोटी  सी प्रोसेस पता होना चाहिए |तो चलिए हम आपको प्राप्त करने की प्रोसेस बताते हैं आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों में शेयर करें |

SBI ATM PIN CODE  प्राप्त करने के लिए जरुरी क्या है ?


सबसे पहली एवं जरुरी चीज जो आपको जानना जरुरी है प्राप्त करने के लिए आपको क्या चाहिए तो हम बता दे पहला एक मोबाइल जिससे आप मैसेज कर सकें दूसरा आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जो भी आपने बैंक में लिंक कराया हो
नोट : आपको बता दें की केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही मैसेज करने पर ATM PIN CODE आपको प्राप्त होगा|  अन्यथा आप ATM PIN CODE प्राप्त  नही कर पाएंगे |

करना क्या होगा आपको ?

  1. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करें
  2. मैसेज विकल्प में जाएँ और NEW MESSAGE पर क्लिक करें
  3.  PIN <XXXX> <YYYY> लिखें और 567676 पर भेज दें
XXXX = आपके ATM CARD के अंतिम 4 (चार) अंक
YYYY = आपके अकाउंट नंबर के अंतिम 4 अंक
कुछ इस फॉर्मेंट में आपका मैसेज होगा  : PIN 1234 5678 
नोट : मैसेज भेजने के कुछ ही देर में आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें चार अंको का ATM PIN CODE होगा |24 घंटे के अंदर आप SBI ATM जाएँ और ATM PIN CODE बदल लें |

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.