Pen drive को bootable कैसे बनाए
हेलो दोस्तों Hindi Articles में आपका स्वागत हैं । आज किसी भी Computer में Window install करना आम बात हो गया है, लेकिन दोस्तों आपका DVD अगर ख़राब हो तो ? तो आप इस हालात में क्या करेंगे ? आप अगर किसी computer shop से window डलवाने जाते हैं तो वो 150-200 ले लेगा, आप अगर ये खुद करें! आपका पैसा बच जायेगा । जी हाँ आज में बताऊंगा pen drive को window कैसे बनाया जाता है। यानि कहने मतलब यह है की Pen drive को Bootable कैसे बनाएं । जिससे हम बार-बार computer में window install कर सकेंगे ।.
Pen drive Bootable कैसे बनाए, window install करने के लिए ?
Pen drive को Bootable करना बहुत ही जरुरी है क्योंकि बिना Pen drive को Bootable बनाएं window install नहीं कर सकते है Pen drive से ।आप कोई भी window bootable बना सकते है , बस उस window cd की copy files चाहिए, जैसे window-xp हो गया, window-7 हो गया, window-8 हो गया, window-10 etc... |
चलिए ये जान लेते है की हमें boot करने में किया-किया चाहिए ।
- 4GB Pendrive । minimun
- WIN TO FLASH | जो आप यहाँ से Download करें |
- windows copy files । इसका मतलब यह है की आपके पास window cd की copy करी हुई files चाहिए ये अगर आप के पास नहीं है। तो आप अपने दोस्तों से ले साकते है। या फिर internet पर ढूंड सकते हैं, ये files लगभग 2.5gb की होगी, इसलिए इसे आप अपने मित्रो से ले लें ।
Window files का रहना बहुत ही important है। नही तो आप bootable नही कर सकते।
Note:- Pendrive को को boot करते समय आपके pendrive के important files को कही दुसरे जगह Save करले , नही तो pendrive bootable बनने से पहले pendrive format हो जाता है |
how to bootable steps by steps follow me.
Step 1. Win to flash software को ओपन करें ।
Step 2. software को open करने पर कुछ agreement आएंगे उसे accept करके Next करें ।
Step 3. आपके सामने एक Wizard खुलेगा, आपको select बटन पर click करना है, उसमे आपके pen drive को भी show करेगा जैसा की image में दिखाया गया है । और ऊपर देखे वह से आपको window की copy हुई file को select करना है। निचे भी इसी process को बताया जा रहा है।
Step 4. select button पर click करने पर Browse for folder का एक popup open होगा, उसमे आपको उस folder को select करना है, जो window files को copy किया था window CD से । देखिये image में मैंने win8 को select किया है । (मेने पहले win 8 को copy कर लिया था और अपने drive में रख लिया था। )
Step 5. select होने के बाद आपको कुछ इस तरह दिखेगा , अब आप NEXT कर दे ।
Step 6. next करने पर आपको एक WARNING दिखायेगा उसे Continue करदें ।
- continue करने पर agreement आएगा, I do accept the term... उसमे click करदे फिर continue कर दे। अब pen drive Boot हो रहा है । देखिये इमेज में ।
- Boot होने मैं थोड़ा समय लगेगा । थोड़ी देर wait करें।
- जब complete हो जाये तो उसे next करें ।
- बस Pen drive ready हो गया है । अब आप win to flash को close करदे ।
- अब अब किसी भी computer मेंwindow install कर सकते हैं ।
- ये मैंने window 8 को Bootable बनाया इसलिए इस का आइकॉन कुछ ऐसे दिख रहा है। आप अगर window xp bootable बना रहे हो तो आपको अलग icon दिखेगा। ↓
Notice:- आप ये सोच रहें है की अगर window files को copy करके pendrive में direct paste कर दूँ, तो ये bootable बन जायेगा , ये सोच आपकी बिलकुल गलत है, ऐसा करने पर आपका window नहीं डाल पाएंगे, अगर किसी तरह window install भी कर लेते है तो बाद में corrupt हो जायेगा, इसलिए pendrive को bootable करना जरुरी है| फिर आप window डाल सकेंगे जैसे की cd से डालते है।
No comments: