Swatantrata Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye Sandesh
15 अगस्त 2017 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम एक दूसरे को आज़ादी की शुभकामनायें देते है। जिनसे मिलते है उनसे गले मिलकर और जो दूर हो उन्हें कॉल करके independence day wish करते है। इसके साथ ही whatsapp & facebook पर भी खूब बधाई सन्देश भेजते है। इसलिए इस पोस्ट में एक ऐसा android app की जानकारी दे रहे है, जिसके द्वारा आप अपने नाम के साथ देशभक्ति शायरी एक खूबसूरत ग्रीटिंग कार्ड के साथ भेज सकेंगे। तो चलिए जानते है कि अपने android mobile से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश (sms) कैसे बनाते है।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई के लिए हम गूगल पर इमेज डाउनलोड करते है। लेकिन आपके पास एंड्राइड फ़ोन है तो आप खुद देशभक्ति से ओतप्रोत एक बेहतरीन ग्रीटिंग बना सकते हो। जिसमें आप अपना नाम भी लिख सकेंगे। तो चलिए जानते है इस एप्लीकेशन के बारे में।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई सन्देश
सबसे पहले यहाँ से अपने एंड्राइड फ़ोन में Happy Independence Day 15 Aug नाम से एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये। जो बिलकुल फ्री है।
इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद ओपन कीजिये। अब सबसे पहले शुभकामनाएं भेजने वाले का नाम लिखें और प्रवेश करें पर टैप कीजिये।
जैसे ही प्रवेश करें पर टैप करेंगे, स्वतंत्रता दिवस की बधाई सन्देश एक खूबसूरत ग्रीटिंग कार्ड के साथ बनकर तैयार हो जायेगा। इसमें देशभक्ति शायरी के साथ आपका नाम भी लिखा रहेगा।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश नमूना – 1
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई सन्देश नमूना – 2
इसके अलावा ढेर सारे आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड्स और independence day quotes मिलेगा, जिसे आप अपने पसंद अनुसार सेलेक्ट करके शेयर कर सकेंगे।
तो देर किस बात की, अपने फ़ोन में Happy Independence Day 15 Aug एप्लीकेशन डाउनलोड कीजिये और बनाइये एक से बढ़कर एक स्वतंत्रता दिवस की बधाई सन्देश।
15 अगस्त 2017 स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई सन्देश भेजने के लिए ये एंड्राइड एप्लीकेशन बेहतरीन विकल्प है। जिसके द्वारा आप beautiful greetings बना सकते है। अगर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने में किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में बताये। आपकी पूरी तरह मदद किया जायेगा।
बधाई सन्देश sms बनाने के लिए ये android app आपको पसंद आया हो तो प्लीज इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। Thank You & स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
No comments: