Swatantrata Diwas Par Shayari Ki Best Collection


सबसे पहले 15 अगस्त 2017 स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई। हम एक दूसरे को बधाई देकर आज़ादी का जश्न मनाते है। देशभक्ति शायरी, sms के द्वारा अपने फ्रेंड्स को सोशल मीडिया पर बधाई सन्देश भेजते है। इसलिए इस पोस्ट में बधाई सन्देश भेजने के लिए एक से बढ़कर android app लेकर आये है जिसमे स्वतंत्रता दिवस पर शायरी की बेस्ट कलेक्शन मिलेगा। जिससे आपके बधाई सन्देश पर चार चाँद लग जायेगा। तो चलिए जानते हैhappy independence day wishes app के बारे में।
happy independence day

अपने friends, brother, sister को happy independence day wish करने के लिए देशभक्ति शायरी खोजते होंगे। गूगल पर इसकी अनगिनत लिस्ट भी है। लेकिन अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल है तो आपको कहीं और जगह खोजने की जरुरत नहीं है।
ये एंड्राइड एप्प में अच्छी कलेक्शन तो मिलेगा ही, साथ ही हमें टाइप करना नहीं पड़ता और हम डायरेक्ट अपने दोस्तों को स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति शायरी भेज सकते है। तो ये रहा 5 सिलेक्टेड एंड्राइड एप्लीकेशन जिसे आप डाउनलोड कर सकते हो। 
स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति शायरी 
इसमें हिंदी और इंग्लिश में देशभक्ति शायरी मिलेगा। जिसे आप अपने फ्रेंड्स को व्हाट्सप्प, फेसबुक & दूसरे शेयर माध्यम से भेज सकते हो। इसके अलावा इसमें independence day के लिए wallpaper भी मिलेगा। जिसे अपने फ़ोन की homescreen में सेट कर सकते हो।
इस एप्प पर स्वतंत्रता दिवस पर शायरी के साथ-साथ ग्रीटिंग इमेज भी मिलेगा। आकर्षक वॉलपेपर डिजाइन किये गए है। आप फेसबुक पर या व्हाट्सप्प पर देशभक्ति शायरी के साथ-साथ ग्रीटिंग कार्ड को भी शेयर कर सकेंगे।
स्वतंत्रता दिवस बधाई के लिए इसमें आपको एक से बढ़कर एक देशभक्ति sms मिलेगा, जो हमारे वीर शहीदों के याद में लिखे गए है। उनकी शहादत को सलाम कर रहे है। आजादी का जश्न और बधाई संदेश के लिए ये एप्प बेहतरीन ऑप्शन है।
अगर आप सिर्फ इंग्लिश में स्वतंत्रता दिवस की बधाई सन्देश भेजना चाहते हो तो इसमें इंग्लिश कलेक्शन दिया गया है। आप independence day quotes english में शेयर कर सकेंगे।
अगर आप  चाहते है कि देशभक्ति शायरी एक खूबसूरत ग्रीटिंग कार्ड में लिखा हो तो ये एप्लीकेशन आपके लिए बेस्ट है। इस खूबसूरत ग्रीटिंग को व्हाट्सप्प & फेसबुक में शेयर करेंगे तो ज्यादा likes मिलेंगे।
इस तरह ये 5 android app स्वतंत्रता दिवस पर शायरी की बढ़िया collection देता है , इसके साथ ही बधाई सन्देश भेजने के लिए ये बेहतरीन विकल्प है। 15 अगस्त आजादी पर्व पर अगर आप अपने नाम के साथ बधाई सन्देश बनाना चाहते हो तो इस पोस्ट को पढ़िए –
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी की बेस्ट कलेक्शन के लिए ये सिलेक्टेड 5 एंड्राइड एप्लीकेशन आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को प्लीज शेयर जरूर करें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। Thank You & Happy Independence Day.

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.