किसी भी PDF फाइल में आसानी से पासवर्ड लगाये |
अगर आप किसी दफ्तर में काम करते है चाहे वो फिर सरकारी हो चाहे प्राइवेट ..आप कही पर भी काम करे लेकिन कई बार सिस्टम रिलेटेड वर्क में आपको पीडीऍफ़ फाइल की जरुरत पडती ही होगी …जैसे जैसे लोग समय के साथ आगे बढ़ते चले जा रहे ठीक वैसे ही कई अन्य चीज़े उनकी सामने बाधा बन कर आ रही है ..यानी जैसे के हमें यह देखने को मिलता है कि कैसे आजकल बड़े बड़े कंप्यूटर झट से हैक हो जाते है और सारे डाटा को चुरा लेते है…लेकिन इन सब के चलते ही कई ऐसी फाइल्स रहती है जिनको हम सिक्योर्ड रखना चाहते है पर रख नही पाते …
आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने वाले है जिससे आप किसी भी पीडीऍफ़ फाइल पर आसानी से सिक्योर्ड कर उस पर पासवर्ड लगा लेंगे …इसके चलते आपकी पासवर्ड प्रोटेक्टेड फ़ाइल को कोई भी व्यक्ति ओपन नहीं कर पायेगा जबतक वह उसपर आपके द्वारा लगाया हुआ पासवर्ड ना डाल दे …
आपने कई बार देखा भी होगा के आपके पास कई बार व्ह्ट्सएप्प में ऐसी फाइल्स आती होगी जिसमे पासवर्ड लगा होता है …और जब आप उसपर पासवर्ड डालते है तब ही वह फाइल ओपन होती है ..अगर आप भी पीडीऍफ़ फ़ाइल पर पासवर्ड लगाना चाहते है तो आइये हम इसका बेहद ही सरल तरीका बताते है …
इस तरह लगाए PDF फाइल्स पर पासवर्ड :-
- सबसे पहले पहले आप Smallpdf.com पर जाए …
- इसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑपशन्स आ जायेंगे उसमे से आपको Protect PDF पर क्लिक करना है
- फिर आपको उस pdf फ़ाइल को सेलेक्ट करना है जिसपर आप पासवर्ड लगाना चाहते है
- जैसे ही आप उस pdf को सेलेक्ट करेंगे उसके बाद आप अपने हिसाब से पासवर्ड डाले और Encyrpt PDF पर क्लिक करदे
- फिर कुछ देर इंतज़ार करे…उसके बाद आपके pdf में पासवर्ड लग जाएगा …और उस PDF को डाउनलोड कर लें
तो दोस्तों इस तरह आप सफलतापूर्वक अपने pdf फाइल में पासवर्ड लगा लेंगे और वो फाइल तब तक ओपन नहीं होगी जबतक आपके द्वारा चुना गया पासवर्ड उसमे ना डाल लें |
No comments: