Blogger Me Notification Bell Icon Kaise Lagaye






Friends क्या आप अपने Blogger Blog Me Notification Bell Icon Kaise Lagaye तो 
यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है क्यों इस पोस्ट में बहुत  simple तरीके
 बताये गये ही जिससे आप अपने किसी भी 
Blogger Blog Me Notification Bell Icon Kaise Lagaye ये सभी जानकरी आपको
 यहाँ पर मिल सकती है और भी इससे सम्बंधित सभी प्रकार के जानकारी आपको 
मिल सकती है अगर आप अपने website या blog में Notification Bell Icon लगाना
 चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े और बताये गये steps को ध्यान
 पूर्वक follow करे और अपने blog website की traffic बढ़ाये।

 

Notification Bell Icon क्या है और क्यों जरुरी है ?

 

Friends अगर आप एक ब्लॉगर है या आप की कोई website या blog है जो आप जानते 
होंगे की किसी भी blog या website के लिए Notification Bell Icon कितना महत्वपूर्ण
 है नहीं जानते है तो मै आपको बतादू की जब भी किसी website को open करते है या 
आप मेरे इस website open किया होगा तब आपको एक Notification मिला होगा की
 Please Subscribe for Latest update या आप दाए तरफ निचे एक Bell Icon दिखाई दे
 रहा होगा इसका मतलब ये है जब आप इस पर click करके subscribe कर लेते है तो
 जब भी हमारे website पर कोई भी पोस्ट पब्लिश होता है तो जितने लोग subscribe 
किये रहते है तो उनको  notification automatic send हो जाता है जिससे की कुछ लोग 
उस पोस्ट को पढ़ने के लिए तुरंत हमारे website पर आगते है जिससे हमारे blog या
 website की ट्रैफिक बढती है। 

 

Blogger Blog Me Notification Bell Icon कैसे लगाये ?

 

Friends अगर आपके पास भी अगर किसी प्रकार के blog या website है तो आप भी अपने 
Notification Bell Icon लगा सकते है जिससे आपके blog या website पर ट्रैफिक बढती है
 आपको बतादू की Blogger Blog Me Notification Bell Icon को लगन बहुत ही आसान है
 इसके लिए आपको सबसे पहले ये चुनाव करना होता है की किस company के
 Notification Bell Icon हम अपने blog या website पर लगाये क्यों इस service को देने
 वाली बहुत से कंपनिया है जिसको आप चाहे तो google में search करके देख भी सकते है 
पर मै आपको suggest करता हूँ की आप अगर नए ब्लॉगर है तो आप किसी free service देने
 वाली कम्पनी का ही चुनाव करे क्यों की बहुत से कम्पनी फ्री service देती है और बहुत 
कम्पनी paid service देती है जिसमे से free service देने वाली कम्पनी एक onesingnal है 
जिसको आप अपने website में बिलकुल फ्री में लगा सकते है और मैंने भी अपने website
 में इसी को लगाया है।

 

Onesingnal Se Blogger Me Notification Bell Icon कैसे लगाये ? 

 

Friends इसके लिए आपको सबसे पहले इसके website पर आपको जाना होगा जब आप
 इसके website को open करते है तो सबसे पहले यहाँ पर आपको अपना account बनाना 
होता है अगर आप अपना account नहीं बनाना चाहते है तो आप
 अपने Google account ya facebook account से भी लॉग इन कर सकते है 
जिसके बाद यहाँ पर आपको कुछ इस प्रकार के option मिल जाते है।











one singnal Notification Bell Icon













अब आपको  ADD APP के बिकल्प पर click करके अपने blog के लिए एक app बनाना होता है 
जिसको अपने blog या website में add करना होता है जब आप इस पर click करते है
 तो सबसे पहले आपसे उस app का नाम भरना होता है जिसमे आप अपने website 
या blog का नाम भर सकते है 
 जिसके बाद  इस तरह के option मिलते है।










one singnal web push notification
तो यहाँ पर आपको Web push पर click करना है जिसके बाद आपको अपने website के प्लेटफोर्म 
को select करना होता है इसमे आपको तीन तरह के option मिलते है 
जिसमे से आपको Web push को Select करके next बटन पर click करना होता है जिसके बाद 
आपके सामने कुछ इस प्रकार के बिकल्प मिलते है।
one singnal web push notification 2

 
इसमे सबसे अफाले आपको Wordpress plugin or website builder पर click करना है 
जिसके बाद आपके सामने निचे SELECT YOUR WEBSITE BUILDER / CMS में Blogger का
 बिकल्प मिलता है तो आब आपको ब्लॉगर पर click करना होता है जिसके बाद आपके सामने एक
 फॉर्म आता है
 जिसमे अपने website का नाम url भरना होता है ये फॉर्म आपको 5 सर्किल में मिलता है
 जिसको इस प्रकार से भरना होता है।
 
one singnal web push notification setting 1
यहाँ पर सबसे पहले आपको अपने website का नाम और url को भरना होता है
 और इसके बाद Default Icon url में अगर आपको Bell icon अपने अनुसार बना कर लगाना चाहते है
 तो उसको upload करके Url डाल सकते है या इसमे कुछ नहीं भरे।










one singnal web push notification setting 2
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

इसमे आपको ADD A prompt पर जब आप click करते है तो आपके एक browser का photo आ जाता है
 और Push notification Bell Icon को कैसे और कहा पर दिखाना चाहते है और
 किस रंग का ये सभी सेटिंग आपको यहाँ से करने को मिल जाता है इस setting को करने के बाद जब आप
 निचे जाते है तो इस प्रकार के बिकल्प मिलते है।










one singnal web push notification setting 4
इसमे आपको कुछ नहीं करना होता है कुछ सेटिंग है अगर आप चाहे तो कर भी सकते है
 और नहीं भी कर सकते है और इसके निचे दिए गये save बटन पर click करना है
 जिसके बाद आपको HTLM script code मिलता है जो इस प्रकार के होता है।










one singnal web push notification html script code
अब आपको इस Code को Copy कर लेना है और अपने Blogger में कही भी एक Html Widgets 
लेना होता है और उसमे Paste कर देना होता है और Save कर देना है या फिर आप अपने
 Theme Setting में Editing में Head tag में भी Paste कर सकते है जिसके बाद आपके Blog
 या Website पर One Singnal Web Push Notification Bell Icon आने लगेगा  और यह पूरी 
तरह से आपके website पर काम करने लगता है।
 
""Friends हमे उम्मीद हैं की आपको जानकरी मिल चुकी होगी की Blogger Blog
 Me Notification Bell Icon Kaise Lagaye 
( How To Add Subscribe Bell Icon On Blogger Website ) फिर भी किसी 
प्रकार के सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है।""



 

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.