Windows Movie Maker Kya Hai? – Windows Movie Maker Kaise Download Or Use Kare!


दोस्तों आजकल Social Sites पर बहुत से तरह के वीडियो Share किये जा रहे है और वीडियो को अच्छा बनाने के लिए कई तरह के Apps का इस्तेमाल किया जाने लगा है।  जिससे की वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा Like मिल सके तो इसलिए आज की यह पोस्ट Windows Movie Maker Kya Hai में आपको वीडियो को Edit करने के बारे में बताया जाएगा। जिससे आप अपने वीडियो को और भी ज्यादा अच्छा बना सकेंगे।  

अगर आपकी कोई Youtube Channel है तो उसके लिए भी आप Windows Movie Maker से वीडियो बना सकते है। यह सॉफ्टवेयर बहुत से Best Feature Provide करता है वीडियो Edit करने के लिए। तो दोस्तों यदि आप अपने वीडियो में बेहतरीन Effects देना चाहते है तो ज़रुर इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करे।
आइये जानते है Windows Movie Maker Download कैसे करते है। आगे आपको विस्तार से इसकी जानकारी दी गई है।

Windows Movie Maker Kya Hai

यह एक Video Editor सॉफ्टवेयर है जिससे आप वीडियो को Edit कर सकते है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपने किसी भी वीडियो में Song Add कर सकते है, Effects दे सकते है और अगर आप कुछ फोटो के वीडियो बनाना चाहते है तो वो भी कर सकते है। आप अपनी Youtube Channel के लिए भी Windows Movie Maker के द्वारा वीडियो बना सकते है।
यह बिल्कुल फ्री सॉफ्टवेयर है। जिसे Windows Computer के लिए बनाया गया है। Windows Movie Maker Windows 7, 8, 10 में प्रयोग किया जा सकता है।


Windows Movie Maker Kaise Download Kare

आप भी अगर अपनी किसी वीडियो को Edit करना चाहते है तो इसके लिए आपको पहले विंडोज मूवी मेकर डाउनलोड करना होगा जो की बिल्कुल फ्री है। आप नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके Windows Movie Maker Download Free में कर सकते है।

Step 1: Go To Website

Windows Movie Maker Download करने के लिए इस वेबसाइट Windows Movie Maker Filehippo पर जाये।

Step 2: Click Download File

अब डाउनलोड फाइल पर क्लिक करे और विंडोज मूवी मेकर को Install करे।

Step 3: Uncheck Options

Install करने के लिए आपको Photo Gallery And Movie Maker इस ऑप्शन के अलावा बाकी सभी ऑप्शन को Uncheck करना है।

Step 4: Restart Computer

जब सॉफ्टवेयर Install हो जाये तो कंप्यूटर को Restart कर ले।

Windows Movie Maker Kaise Use Kare

आपने विंडोज मूवी मेकर को डाउनलोड करना तो सिख लिया है। अब इसका इस्तेमाल कैसे करते है यह हम आपको आगे बताएँगे।

Step 1: Open Software

Windows Movie Maker को Open करे।

Step 2: Click Right Side 

अब Right Side क्लिक करे और जिस वीडियो को Edit करना है उसे Select करे।

Step 3: Start Video Editing

वीडियो Edit करने के लिए आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएँगे। इन ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप वीडियो Edit कर सकते है।

Step 4: Save Video

वीडियो को Edit करके Save कर लीजिये। Save Movie ऑप्शन पर क्लिक करके वीडियो Save करे।

Conclusion

तो दोस्तों आप भी Windows Movie Maker का Use करके अपने वीडियो को मजेदार बनाये और Social Media पर Post करे। जिससे की लोग आपके वीडियो को देखे और आपके वीडियो को ज्यादा से ज्यादा Likes मिले। उम्मीद है दोस्तों यह पोस्ट आपके काम आएगी |
अगर आपको यह पोस्ट Windows Movie Maker Download कैसे करे पसंद आयी हो तो इसे Like और Share ज़रुर करे, धन्यवाद !

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.