Blog se Powered By Blogger ko Remove kaise kare 100% Work
Hello Dosto, आज मैं आपको इस post में बताने वाला हूँ की blog में powered by blogger को कैसे remove करते है क्युकी इससे हर किसी को पता चल जाता है की ये website नहीं blogger पर बनाया गया एक blog है। मैंने इससे पहले भी blog को website में बदलने की जानकारी दी थी की Blog को website में change कैसे करें और अपने blog में से blogger के logo को हटाकर खुद का logo कैसे use करें इस post में मैं already बता चूका हूँ की blog को website में कैसे change करते है और blogger का logo remove कर खुद का logo कैसे use करते हैं इन सब के बारे में मैंने detail से बताया हैं।
Powered By Blogger को Hide / Remove कैसे करते हैं आइए जानते हैं।
Powered By Blogger को Hide / Remove कैसे किया जाता है friends मैं चाहता हूँ की आप एक बार Powere By Blogger को Hide / Remove कैसे करते है इससे पहले आप ये जान लीजिए की ये Powered By Blogger क्या हैं।
Powered By Blogger क्या हैं?
Powered By Blogger का मतलब ये है की आपका blog blogger.com पर बनाया गया है इससे हमारा blog website की तरह नहीं दिखता है। Blogger एक free website है।
अपने विचारो को लोगो से share करना का और आप blogger पर blog बना कर उसे website में बदल सकते हो इसलिए आपको अपने blog से Powered By Blogger को remove कर देना चाहिए।
Powered By Blogger को क्यू Remove करें?
जब visitors आपकी website पर आते है और उन्हें powered by blogger का option नजर आता है तो वो समझ जाता है की आपकी website एक blogger.com पर बनाया गया blog है so वो आप से ज्यादा improve नहीं होते है।अगर अपने blog को website में बदलना चाहते हो तो आपको Powere By Blogger को अपने blog से hide / remove करना पड़ेगा।
Powered By Blogger को Hide/Remove कैसे करते हैं?
मैं आपको अपने blog से Powered By Blogger को remove करने के 3 Option के बारे में विस्तार से बता रहा हूँ आप जो चाहे follow कर सकते हों।
Option: 1 Remove Powered By Blogger to Unblock
3. Attribution पर click कीजिए |
या फिर Ctrl+F करके Attribution Search करे |
Step 2:
1. Image में बताये अनुसार locked='true' की जगह locked='false' लिख दीजिए।
2. Save template पर click कीजिए।
Step 3:
1. वापिस blog के layout पर जाइए और attribution name की widget के right side में Edit पर click कीजिए।
Step 4:
Fanaly Save arrangement पर click कीजिए।
Option: 2 Hide Powered By Blogger To CSS Codes
- Blog के Dashboard >> Template >> Costomize पर click कीजिए।
- अब Advance >> Add CSS पर click करना हैं।
- Css box में #Attribution1{display;none;} code paste कर दीजिए।
अब आपके blog par Powered by blogger दिखाई नहीं देगा।
Option: 3 Hide Powered by blogger To HTML code
- अपने blog के Dashboard >> Template >> edit HTML पर जाइए।
- अब code box में कही पर भी click कर के Ctrl+F button दबाइए और Powered By type कर के search कीजिए।
- Powere By के link के बाद Style='display: none' code paste करें।
अगर आपको Powered By Blogger को अपने blog से hide / remove करने में कोई problem आ रही है तो आप मुझे बताइए comment कीजिए मैं आपकी help जरुर करूँगा।
साथ ही अगर आपको Powered By Blogger को remove कैसे करें की जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने सभी friends के साथ social media पर share करना ना भूलना।
No comments: