IRCTC पर अपनी Train Ticket Book (Reservation) कैसे करें?
IRCTC (Indian Railway Catering and tourism Corporation Limited) यह
Indian railway की official website हैं जहाँ आप Rail ticket book कर सकते
हैं। Ticket book करने के साथ-साथ आप food order, Coach booking, wheel
chair booking जैसे काम भी कर सकते हैं।
IRCTC पर कोई भी अपना account बनाकर online ticket book (reservation)
करा सकता है, आपको किसी agent की जरूरत नहीं है। आप अपने smartphone या PC
पर अपनी ticket खुद book कर सकते हैं।
चलिये आज मैं आपको IRCTC पर Train ticket कैसे book करते हैं इसकी
जानकारी दे देता हूँ, ताकि जो लोग आज भी Agent के जरिये ticket book करते
हैं वो यह काम खुद कर सकें।
IRCTC पर Train Ticket Book (Reservation) कैसे करें?
सबसे पहले आपको IRCTC पर अपना Account create करना होगा। Account create
करना बहुत आसान है बस वैसे ही जैसे दूसरी जगह आप Register करते हैं।
1. Create Account on IRCTC
Register करने के लिए IRCTC के signup page पर visit करें।
Signup form में अपनी सभी Details fill करके register करें। अपनी User ID और Password को कुछ इस तरह set करें की वो आपको याद रहे।
Register करने के बाद आप IRCTC के official user बन जाते हैं और आप अपने account में login कर अपनी train ticket book करा सकते हैं।
चलिये train ticket book (Reservation) करते हैं।
2. Book Ticket (Reservation)
तो आप family के साथ कहीं बाहर जाने का plan बना रहे हैं, और सोच लिया हैं की इस बार Train से सफर किया जाए।
तो फिर चलिये Ticket book कर देते हैं।
अगर आपको Confirm ticket लेना है तो अपनी Journey के 1 महीने पहले ही
ticket book कर लीजिये ताकि आपको बाद में परेशानी न हो। वरना बाद में Seat
available नहीं होती।
सबसे पहले IRCTC की website open करें और अपने Account में login करें
1
Login करने के बाद सबसे पहला काम है Train को Search करना। अगर आपको पता है किस train से जाना है तो बहुत अच्छी बात है।
Train search करने के लिए दायीं तरफ Plan My Journey देख सकते हैं।
- From station में आप जहां से जाने वाले हैं वो station select करे, जैसे की मैं Ahmedabad से जाने वाला हूँ तो मैं Ahmedabad station select करूंगा। आपको अपने City का नाम enter करना है और stations lists में अपना station select करना है।
- To Station में जिस जगह आपको जाना है वो station select करे। जैसे की मुझे Ahmedabad Station से Agra fort जाना है तो मैंने Agra Fort select किया है।
- Journey date में अपने जाने की तारीख को select करें।
- Ticket Type में E-ticket select करें
अब submit पर क्लिक करें
2
अब आप स्क्रीन पर Train की list देख सकते हैं जो की आपको आपकी मंजिल तक
पहुंचाएंगी। आप Train की सारी Details देख सकते हैं क्या Number है, कब
आती-जाती है, क्या timing है।
- अब आपको अपनी Train select कर Class select करना है आपको किस class में ticket book करना है 2AC (2nd class Ac), 3AC (3rd class AC) या SL (Sleeper) वो आप Train के सामने देख सकते हैं।
- आपको जिस class में ticket book करना है वो तय करें और Class Select करने के लिए Class Section में अपनी Class (2A, 3A, Sleeper) पर क्लिक करें।
3
आप जैसे ही Class पर क्लिक करेंगे Train में available Reservation list
आप देख सकते हैं। अगर Available है तो बड़ी अच्छी बात है और अगर Waitng में
है तो आगे की date देखें शायद उसमें available हो।
- अगर Seat available है तो Book Now पर क्लिक करे।
4
अब अगली स्क्रीन में आपको Passengers की details add करना है जिसमे उनका Name, Age, gender आपको enter करना है।
- अगर कोई 5 साल से कम उम्र का है तो उसकी detail आप Children below 5 years में enter कर सकते हैं।
- Berth preference में आप अपनी पसंद की Seat choose कर सकते हैं जिसमे upper, lower, middle, side lower, side upper शामिल है।
Passengers details add करने और अपनी berth select करने के बाद अपना Mobile number enter करके Next पर क्लिक करें।
5
अब अगली स्क्रीन में आप अपना Total fare charges देख सकते हैं आपको कितना pay करना है वो आप यहा देख सकते हैं।
payment करने के लिए आप Netbanking, Debit card, Wallets जैसे कई payment methods का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बस payment करें और आपकी Ticket book हो गयी है।
अपनी E- Ticket Download कर Print निकाले
Train ticket आपने book कर ली है अब अपनी E-ticket की print निकाल लीजिये।
अपनी Ticket की Print निकालने के लिए सबसे पहले अपनी E-ticket को download करें। IRCTC account के home page पर आप print ticket का option देख सकते हैं, आपको उस पर क्लिक करना है। बस वो E-ticket download कर उसका Print out ले लीजिये।
Final Words
तो इस तरह से आप Online IRCTC पर अपनी train ticket book (Reservation) करा सकते हैं, बिना किसी Agent के।
दरअसल यह सारे काम आपको खुद करने चाहिए, इन छोटी -छोटी चीजों की जानकारी
अगर आपको नहीं है तो यह काम करने के लिए agent आप से fees भी ले लेते हैं
जिसमें आपका ही नुकसान है। इसलिए ये सब आप खुद सीखिये और दूसरों को भी इसके
बारे में बताएं।
No comments: