2 Official Website – जहाँ पानकार्ड ऑनलाइन बना सकते है



आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Online PAN CARD Apply करने के लिए Income Tax की 2 Official Website हैं, जहां आप Online PAN CARD Application भेज सकते हैं और अपना PAN card घर बैठे बनवा सकते हैं।
Internet पर ऐसी कई websites हैं जो PAN card बनाने की Services देती है, असल में ये वैबसाइट Extra Fee वसूल करती हैं और जो चीज Rs.107 में बन जाती है उसका 500-600 ऐसी sites वसूल करती है।
जिनको जानकारी नहीं होती वो ऐसी Websites के झांसे में आ जाते हैं और ज्यादा fees pay कर अपना pan card बनवा लेते हैं।
लेकिन मैं आपको बताना चाहूँगा की आप अपना PAN Card खुद बना सकते हैं बिना किसी के मदद के। Income tax ने इसके लिए 2 websites उपलब्ध कराईं है।
आइये आपको बताता हु उन दो websites के बारे में।

Official Websites for Apply PAN Card

एक चीज मैं आपको और बताना चाहूँगा की अगर आपके पास aadhaar card है तो बहुत-बहुत आसान है आपके लिए पान कार्ड के लिए online apply करना। Aadhaar card से अगर आप apply करते हैं तो आपको कोई भी document नहीं submit करना पड़ता, photo भी नहीं। सारा काम Paperless है।


और मान लो आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो भी आप Online form भरकर, Documents upload कर Application submit कर सकते हैं। इसमें आपको acknowledgement slip के साथ Documents income tax office submit करना पड़ता है।मैं जिन दो official websites की बात कर रहा हूँ वो इस प्रकार हैं:
  1. https://www.tin-nsdl.com/
  2. https://www.utiitsl.com/
यही वो दो websites हैं जहा आप ऑनलाइन पान कार्ड बनवा सकते हैं।

https://www.tin-nsdl.com/

इस वैबसाइट पर जाने के बाद आप पान कार्ड से संबन्धित अलग-अलग ऑनलाइन सर्विसेस देख सकते हैं।
website for apply pancard online
  • आधार कार्ड से अगर आप अपना पान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको Paperless PAN Application पर क्लिक करना है। जैसा की मैंने कहा की इसमे आपको कुछ भी अपलोड नहीं करना है बस Rs.107 fees pay कर आपको अपना aadhaar card verify करना है।
  • अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपको Apply for PAN Application online पर क्लिक करना है। इसमें आपको Documents upload करने पड़ते हैं और साथ में acknowledgement slip के साथ सभी Documnts income tax को submit करने पड़ते हैं।
  • आप अपनी PAN Application का status भी यहा check कर सकते हैं, इसके लिए Know Status of PAN/TAN application पर क्लिक करें

https://www.utiitsl.com/

पान कार्ड apply आप इस वैबसाइट पर भी कर सकते हैं।
वैबसाइट पर जाने के बाद आपको यहा क्लिक करना है  “To apply for new PAN Card or Change/Correction and for other PAN related services, click here”
website for apply pancard online 

अब नए tab पर आपको Apply as an Indian Citizen/NRI पर क्लिक करना है।
यहा आप अलग-अलग options देख सकते हैं।


website for apply pancard online
  • अगर आपको आधार कार्ड से apply करना है तो यहा आपको यह option पर क्लिक करना है -Apply & Sign using Digital Signature/ Aadhaar based e-Sign, OR Aadhaar holders! Apply using e-KYC option
  • अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप Apply for a new pan card (form 49A) पर क्लिक कर online application submit कर सकते हैं।
तो ये दो Official websites हैं जहा से आप Online pan card बनवा सकते हैं, Application submit करने के बाद 40 दिन के अंदर आपका PAN card बन जाता है और आपके home address पर पोस्ट के जरिये भेज दिया जाता है।

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.