अब और भी आसान हुआ पानकार्ड और आधार कार्ड लिंक करना


अगर आपके पास आधार कार्ड और पानकार्ड दोनों हैं, तो यह अब जरूरी हो गया है की दोनों को आप लिंक करे, वरना आपका पानकार्ड किसी काम का नहीं रहेगा।
अब तो Income tax विभाग ने यह काम आपके लिए और अधिक आसान कर दिया है, अब आपको Income tax की वैबसाइट पर Register करने की जरूरत नहीं है, आप सीधे वैबसाइट पर जाकर आधार कार्ड को पान कार्ड से लिंक कर सकते हैं।

पहले आपको Register करना पड़ता था मगर अब तो आपको वो भी नहीं करना है। सिर्फ 1 मिनट में आप इस काम को अंजाम दे सकते हैं।
अपने आधार कार्ड को पानकार्ड से लिंक करने के लिए आपको सीधा नीचे दी गयी लिंक पर जाना है, और अपने आधार कार्ड की details टाइप कर submit करना है।
Form में अपना PAN number और aadhaar number डालें, उसके बाद जैसा आधार कार्ड में आपका नाम है वो टाइप करे।
pan aadhaar link 

बस इतनी details add करने के बाद Link Aadhaar पर क्लिक करें।
That’s it, successful linking message आप स्क्रीन पर देख सकते हैं।

link pancard aadhaar card
अगर आपको कोई error आ रही है तो हो सकता है आपके PAN card और aadhaar card की detail आपस में मैच ना कर रही हो।
ज़्यादातर नाम आपस में मैच नहीं करते, इसके लिए आप Aadhaar card को update कर सकते है। बिलकुल पान कार्ड में टाइप किया नाम आधार कार्ड में अपडेट करें।
आप आधार कार्ड की डिटेल्स जैसे की नाम, पता, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर यह सब ऑनलाइन बदल सकते हैं। ऑनलाइन अपडेट होने में सिर्फ 6-7 दिन लगते हैं।


एक बार नाम बदल जाने के बाद फिर से पान कार्ड और आधार कार्ड लिंक करें।
जानकारी के लिए बता दूँ की जल्द ही बिना आधार कार्ड के आप पानकार्ड नहीं बनवा पाएंगे। पान कार्ड आपका तभी बनेगा जब आप अपना आधार कार्ड साथ में Submit करेंगे।

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.