आधार कार्ड में अपने नाम को ऑनलाइन सुधारें
मेरे आधार कार्ड के नाम में एक छोटी सी स्पेलिंग mistake थी, Rohit
Patel की जगह Rohit Patal टाइप किया हुआ था। लेकिन मैंने ऑनलाइन अपने नाम
को सुधार लिया।
अगर आपके आधार कार्ड के नाम में भी ऐसी कोई गड़बड़ है या आपके नाम के पीछे
Father का नाम Add करना है या उसमे कुछ सुधार करना है तो आप यह काम ऑनलाइन
कर सकते हैं।
आधार कार्ड की सारी डिटेल्स जैसे की Name, Address, Date of Birth,
Email ID और Mobile Number को आप ऑनलाइन Change/correction कर सकते हैं।
ऑनलाइन आप तभी कर सकते हैं जब आपका Mobile Number आधार कार्ड से Registered होगा।
अगर आपने अपने आधार कार्ड के साथ Mobile Number Register किया है तो आप भी अपने आधार कार्ड की Details ऑनलाइन सुधार सकते हैं।
यहा मैं अपने आधार कार्ड का नाम ऑनलाइन कैसे सुधारे इसके बारे में बताने वाला हूँ।
Correct/Change Aadhaar Card Name Online
पानकार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने
मे परेशानी की मुख्य वजह दोनों में नाम में अंतर होता है, ऐसी हालत में आप
अपना आधार कार्ड का नाम बिलकुल पान कार्ड की तरह बदल सकते हैं और उसके बाद
आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
तो चलिये अपने आधार कार्ड का नाम ऑनलाइन सुधारते हैं।
1
सबसे पहले आपको UIDAI की Official Website पर जाना है।
Click & Open – https://uidai.gov.in/
2
UIDAI की वैबसाइट पर आपको “Update Aadhaar Details (Online)” की लिंक क्लिक करना है।
3
Browser में नयी Tab खुलेगी, वहाँ आपको सबसे नीचे To submit your update/ correction request please CLICK HERE पर क्लिक करना है।
4
अब अगली स्क्रीन पर आपको अपना आधार नंबर टाइप करना है, और उसके बाद Text Verification टाइप कर Send OTP पर क्लिक करना है।
अब आपके Registered Mobile Number पर OTP आएगा जो आपको आगे enter करना होगा।
OTP Enter कर Login पर क्लिक करे।
5
लॉगिन करने के बाद अगली स्क्रीन मे आप अलग-अलग options देख सकते हैं जो की आप change कर सकते हैं यहा आपको Name Select करना है और आगे बढ्ना है।
6
अगली स्क्रीन मे आपको अपना सही नाम टाइप करना है और Submit update Request पर क्लिक करना है।
7
आगली स्क्रीन मे आपने जो Change किया है उसको Confirm करे और सब ठीक है तो Proceed पर क्लिक करे
8
अब अगली स्क्रीन मे आपको कोई एक Document upload करना है आप PAN CARD,
Voter card, Passport, Driving licence या कोई अन्य Document अपलोड कर सकते
हैं।
जो भी Document upload कर रहे हैं वो select करे और File browse कर upload करे और Submit करे
9
अगली स्क्रीन मे आपको BPO Service Provider select करना है आप यहा दोनों
मे से कोई भी select कर सकते हैं। कोई भी एक select कर Submit कर दीजिये।
लीजिये आपका काम हो गया। आपकी Aadhaar Card Name Correction Request
successfully submit हो चुकी है। आपको Status check करने के लिए URN number
मिलेगा।
कितना समय लगेगा नाम सही होने मे
ज्यादा समय आपको इंतिज़ार नहीं करना पड़ता, आपका नाम एक हफ्ते (week) मे सही हो जाएगा। आप दिये गए URN Number से Status देख सकते हैं।
नाम सही होने के बाद Physical Card कैसे मिलेगा?
जी नहीं, आधार कार्ड आप Online download कर सकते हैं और उसका किसी Photo
Paper पर Print निकाल सकते हैं। UIDAI सिर्फ एक बार ही आपको Aadhaar card
Print करके देती है।
आधार कार्ड मे नाम सही होने के बाद आप उसको online Download कर लीजिये और Print निकाल लें।
No comments: