अपना PAN CARD Number Online Check कैसे करें?




आपका PAN Card number क्या है? मुझे पता है यह पता करने के लिए आप अपना PAN Card check करेंगे, कुछ ही लोग होंगे जिनको अपना pan number याद हो।
अब मान लीजिये आपका PAN CARD कहीं खो गया तो ये आप जानते ही होंगे की आप Online Duplicate pan card के लिए apply कर सकते हैं लेकिन उसके लिए PAN Number की जानकारी जरूरी है, अगर आपको PAN Number याद नहीं है तो आप नहीं कर पाएंगे।

तो फिर ऐसी परिस्थिति मे आप क्या करेंगे, आपको अपना PAN number याद ही नहीं है तो कैसे Duplicate PAN card order करेंगे?
ऐसे कई मौके आपके सामने आएंगे जब आपको अपने PAN number की जरूरत होगी लेकिन आपके पास उसकी कोई जानकारी नहीं होगी।
परेशान होने की जरूरत नहीं है आप अपने PAN CARD का Number online देख सकते हैं बस कुछ ही मिनट में।

तो चलिये देखते हैं कैसे आप अपना PAN number online check कर सकते हैं।

Check/View PAN Card Number Online

सबसे पहले तो आपको Income tax की Know your pan page पर जाना है। जिसकी लिंक आप नीचे देख सकते हैं।
1
Know Your PAN page पर आपको (*) mark की सारी details भरना है।
Check pan card number online
  • Surname:: अपना Surname टाइप करे
  • First Name: अपना नाम टाइप करे
  • Status: यहा Individual select करे
  • Gender: अपना Gender male/female select करे
  • Date of Birth: अपना Birth date टाइप करे 
  • Mobile Number: Pan card से जो आपने Mobile no. register किया है वो टाइप करे
ये सारी details भरने के बाद Submit कर दीजिये।
2
अब अगली स्क्रीन पर आपको OTP enter करना है जो की आपके pan card registered Mobile number पर receive होगा।
Check pan card number online
  • OTP enter करके Validate पर क्लिक करे
3
अब अगली स्क्रीन में आपको अपने Father का Name & Surname टाइप करना है और submit करना है।
Check pan card number online
बस अब आप अगले पेज पर अपना PAN Card Number देख सकते हैं।
Check pan card number online
तो इस तरह से आप अपना PAN number online check कर सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ खास डिटेल्स भी नहीं भरना है बस अपना और पिता का नाम डालना है। हा अगर Mobile number आपको याद नहीं तो कुछ नहीं कर सकते। 🙂

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.