PayTM Account के लिए KYC Submit कैसे करे
PaytM Payments Bank में आप अपना Saving/current Account open कर सकते हैं, इसके बारे मैं आपको मैं बता चुका हूँ।
Saving account open करने के लिए आपको सबसे पहले अपना PayTM account KYC
(Know Your customer) enabled करना होगा। मतलब की आपको अपना ID proof और
Address proof PayTM को submit करने होंगे।
आज मैं आपको बताने वाला हूँ PayTM account के लिए kYC complete कैसे करे, कैसे अपना PayTM account KYC compliant बनाए।
PayTM KYC complete करने के फायदे:
- Wallet मे आप Monthly 20,000 ही add कर सकते हैं, वो Limit हट जाएगी।
- cashbacks और offers भी ज्यादा
- आप PayTM payments bank में account खोल सकते हैं।
PayTM पर KYC complete कैसे करे?
ये काम आप सिर्फ अपने आधार कार्ड से कर सकते हैं और अगर आधार कार्ड आपके पास नहीं है तो दूसरे Documents इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको सिर्फ आधार कार्ड या अन्य Documents PayTM KYC center में Submit
करना है। आप चाहे तो PayTM person को अपने घर भी बुला सकते हैं और KYC
process complete कर सकते हैं।
PayTM Application जो की Android, iOS पर available है आप वहाँ KYC
Request submit कर सकते हैं और personally KYC center visit कर या घर बैठे
KYC submit कर सकते है।
सबसे पहले PayTM Application पर लॉगिन करें।
अब यहा आप PayTM KYC का ऑप्शन देख सकते हैं, उस पर tap करें
अगली स्क्रीन में आपको अपना 12-Digit Aadhaar Number टाइप करना है और
Proceed पर tap करना है। अगर आधार कार्ड नहीं है तो आप “Complete KYC with
other documents” पर tap करे और वहाँ संबन्धित document की information
टाइप कर Proceed करें
अगर आधार कार्ड नंबर टाइप किया है तो अगली स्क्रीन मे आपको OTP PIN
enter करना है जो की आपके aadhaar card registered mobile number पर आएगा।
अब अगली स्क्रीन में आप KYC के लिए 2 options देख सकते हैं।
1: Visit a KYC center
इस ऑप्शन में आप अपने नजदीकी KYC centers की लिस्ट देख सकते हैं, आपको Address note करना है और document लेकर वहाँ जाना है।
2: Request a Visit
अगर आप घर बैठे KYC complete करना चाहते हैं तो यह ऑप्शन select कर सकते
हैं। आपको अपना Full Address टाइप करना है। इसके बाद Person आपके घर पर
Visit करेगा और आपके documents collect कर लेगा।
Mobile Shops पर Available है KYC facility
अगर आप अपने आस-पास की Mobile shops पर जाएंगे तो कई Shops मिल जाएंगी
जो PayTM KYC की सुविधा उपलब्ध करती हैं, आपको बस वहाँ जाकर अपने Documents
submit करना है।
Documents submit हो जाने के बाद 2-3 दिन मे आपका kyc complete हो जाएगा।
तो इस तरह से आप PayTM account के लिए KYC submit कर सकते हैं। एक बार
KYC होने के बाद आप PayTM payments bank में अपना saving account open कर
सकते हैं और wallet में 1 लाख तक पैसा deposit कर सकते हैं।
No comments: