UC News पर अपनी Website Submit कैसे करते हैं?




क्या आपकी Website/Blog पर Traffic बहुत कम आ रहा है? बढ़ाना चाहते हैं Traffic? तो बस ये article आपके लिए है।
UC News के बारे में तो आपने कई जगह पढ़ा होगा, थोड़ी बहुत जानकारी भी आपको इसके बारे में होगी, अगर नहीं है तो मैंने इसके बारे में एक Article लिखा है वो आप पढ़ सकते हैं।

आज इस Article में मैं आपको बताने जा रहा हु – UC News पर अपनी Website submit कैसे करे और website के traffic को कैसे बढ़ाएँ, साथ-साथ Income कैसे करें।

UC News के जरिये Website/Blog बढ़ा रहे हैं अपना Traffic

UC browser तो आप सभी इस्तेमाल करते होंगे। करीब 100 millions (10 करोड़) लोग इस Browser को इस्तेमाल करते हैं, भारत में भी इसे करोड़ो लोग use करते हैं।
UC Browser पर आप Browsing करने के साथ-साथ अलग-अलग तरह के News/Articles भी पढ़ सकते हैं। इसके साथ-साथ UC News भी एक Application & website के तौर पर available है उसका इस्तेमाल भी लोग News पढ़ने के लिए करते हैं।
अब ज़रा सोचिए UC browser और UC News पर अगर आपकी website/blog के articles Promote किए जाए तो कितना Traffic आप genrate कर सकते हैं।
Traffic तो generate होगा ही साथ-साथ आप एक अच्छी income भी कर सकते हैं।

कई Popular Websites के articiles आप UC Browser और UC News में पढ़ सकते हैं। आप जैसे कई Bloggers पहले से ही अपनी Website को promote कर चुके हैं और यकीन मानिए उनके Traffic में 30-40% की वृद्धि हुई है।
तो फिर आप क्यू पीछे रहे, आप भी अपना Blog/website UC news पर Promote करे और बढ़ाएँ अपना Traffic और साथ में कमाए हजारों रुपये।
तो चलिये step by step आपको बताता हूँ की कैसे सिर्फ कुछ minutes में आप UC News पर अपनी website/Blog को submit कर सकते हैं।

Submit Website/Blog To UC News

आपको सिर्फ UC News पर Register करना है, उसके बाद आपके Registration का Review किया जाएगा और 48 hours के बाद आप Register हो जाएंगे।
Website/Blog Submit करने के बाद आप जब भी कोई Article अपने Website पर Publish करेंगे वो automatic UC News पर publish हो जाएगा।
तो चलिये Register करते हैं:-
सबसे पहले आपको UC We media Registration portal पर जाना है और Signup पर क्लिक कर Register करना है।
1
Register form पर अपना Email Address टाइप करे, password set करे और Continue पर क्लिक करे।
Submit website uc news
2
अब आपको अपना Email Address Verify करना है और अकाउंट activate करना है, जैसा की आप स्क्रीन पर देख सकते हैं।
Submit website uc news
अपना Email inbox open करें, जिसमे Verification email भेजा गया है, आपको उस verification link पर क्लिक कर अपना email verify करना है।


Submit website uc news
Verification link पर क्लिक करने के बाद आपका email verify हो गया है और अब आपको अपनी Website submit करना है।
3
Account Information Details आपको Add करना है। (जो * mark के साथ mandatory field हैं वो ही Fill करें, other options आप छोड़ सकते हैं)
Submit website uc news
सबसे पहले तो अपना Profile Photo upload जरूर करे, आप यहा अपनी Website का logo भी add कर सकते हैं।
  1. Your Account Name: Account name में आप अपनी Website/Blog का नाम add करे, आप अपना name भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. Account type: Account Type में आपको “Personal” select करना है।
  3. Category: Category में आपको अपनी Website से Related category choose करना है।
  4. Account Operator’s Name: यहाँ आपको अपना Full Name टाइप करना है।
  5. PAN Card Number: Payment के लिए आपको अपना PAN details भी देना जरूरी है, वो टाइप करें
  6. Phone Number: अपना Mobile number add करे
  7. Website: अपनी Website का Address टाइप करे
ये सारी Details Fill करने के बाद Terms & conditions accept कर Continue पर क्लिक करे।
Done! आपकी Request submit हो चुकी है, अब आपको कम से कम 48 hours का wait करना है।
Submit website uc news
आपकी सारी details को check किया जाएगा, Review successful होने के बाद आपको Email receive होगा की आपकी Application Accept हुई है या Reject
Application ज़्यादातर approve ही होती है, इसमे आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
चलिये आपने Succesfully अपनी Website को UC News में Submit कर दिया है।

आपके Website Articles Automatic UC News पर Publish होंगे

जी हा, UC News आपकी website की Feed का इस्तेमाल करती है, जैसे ही आप अपनी Website को कोई article/post Publish करेंगे वो automatic UC News में Submit हो जाएगा।
UC News dashboard जो की आपको Provide किया जाता है वहाँ आप सब कुछ देख सकते हैं और Manage कर सकते हैं, बस वैसे ही जैसे आप Blogger या WordPress dashboard पर अपने Articles को manage करते हैं।
एक बार Application Approve हो जाने के बाद आप अपने UC News dashboard पर लॉगिन कर सकते हैं।
Account में लॉगिन करने के बाद आप dashboard पर Post ऑप्शन देख सकते हैं, यहा आप अपनी Published Posts देख सकते हैं।
uc news dashboard
आप Published की गयी Posts को Edit भी कर सकते हैं, मान लो automatic Publish की गयी Post में आपको कुछ editing करनाहै तो आप उसको Edit कर सकते हैं।
एक बात और आपको बता दूँ की आप Manually भी यहा Article लिख सकते हैं, UC News आपको Full Editor provide करते है वैसा ही जैसा आपको Blogger/Wordpress पर मिलता है।
uc news write post
यहा आप Articles भी लिख सकते हैं, image/Videos upload कर सकते हैं और Direct post publish कर सकते हैं।

आपकी Website link Article के नीचे show होगी

UC News पर जब आपके Articles publish होंगे तो सबसे नीचे आपकी Website की link add की जाएगी। ताकि लोग आपकी site को visit कर सके।
uc news content source link

आपके Articles UC browser, UC News में देखें जाएँगे

जैसे ही आपके Articles UC News पर publish होंगे, वो automatic UC Browser और UC News Application पर दिखने लगेंगे।
इतना ही नहीं UC News की website http://www.ucnews.in भी है जहां लोग आपकी website को देख सकेंगे।
जितना Viral post आप लिखेंगे उसको Views भी उतने ज्यादा मिलेंगे।

आप हजारों कमा सकते हैं

आप सिर्फ Website पर Traffic ही नहीं बढ़ा सकते बल्कि आप कमा सकते हैं हजारों रुपये। कई Publishers 50,000 तक की income कर रहे हैं।
आपको करना सिर्फ इतना है जैसे ही आपके content में ज्यादा Views होने लगे कम से कम 2000 Views, आप Monetization के लायक हो जाते हैं। आपको बस Monetization enable करना है, उसके बाद आपके Content जो की UC News में show करेंगे उसमे Ads show होंगी और आपकी Income शुरू

UC News में Website Submit करने से Advantage/Disadvantage

अब आपके मन में एक ही सवाल होगा की अगर मैं अपनी website ओ UC News पर Submit कर देता हूँ और मेरे Articles UC news पर show करने लगते हैं, तो क्या इसका Negative effect मेरी site पर पड़ सकता है?
चलिये मैं आपको इसके Advantage और Disadvantage बता देता हूँ।
ADVANTAGE
  • आपकी Website पर magically Traffic Improve होगा।
  • Traffic आएगा मतलब आपकी Income भी बढ़ेगी
  • आपके Articles Viral होंगे
  • साथ-साथ आप UC पर Income भी करेंगे
  • UC news की Privacy काफी strong है आपकी website पर कोई effect नहीं पड़ेगा।
Disadvantage 
यकीन मानिए आपकी Website को UC news पर submit करने पर कोई Negative effect आपकी site पर नहीं पड़ता, अगर आप Adsense भी इस्तेमाल कर रहे हैं उस पर भी कोई असर नहीं होगा।
Social Media पर आप अपने Artcies share करते हैं, क्या उस से कोई असर पड़ता है? नहीं ना। तो बस यहाँ भी कुछ ऐसा ही है।

Final Words

अगर आप अपने Blog/Website पर traffic लाने में struggle कर रहे हैं और आप अच्छे content भी लिख रहे हैं फिर भी आप success नहीं हो पा रहे हैं तो मेरे ख्याल से UC News आपकी condition को बदल कर रख देगा।
अगर आपकी Website पर पहले से ही बहुत traffic आ रहा है तो भी मैं सलाह दूंगा की अपनी Site को UC News पर submit जरूर करे, और ज्यादा Traffic आपकी site पर आएगा ये पक्का है।
और एक बात income, जो की UC News आपको कराएगी। 2000 Views किसी post को मिल जाने पर आप Income option enable कर सकते हैं और कमा सकते हैं हजारों।
और भी कई Tutorials मैं इसके बारे में Publish करूंगा, keep Reading

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.