Facebook Profile के लिए Custom Username Set करे




मान लो आपके किसी दोस्त को facebook पर आपकी Profile search करना हो तो कैसे करेगा?
आपने उसको अपना नाम तो बता दिया लेकिन जब वो आपका नाम enter करके facebook पर Search करेगा तो उसी नाम के हजारो लोग उसके सामने होंगे, तो फिर वो आपको कैसे ढूंढ पाएगा?


चलिये मान लेते हैं कुछ समय बाद आपके दोस्त ने facebook पर आपको ढूंढ भी लिया, लेकिन ये काम उसके लिए बहुत आसान हो जाता अगर आप facebook पर अपना Username Set कर लिए होते।

अपनी Facebook Profile के लिए Username set करने के बाद आपको मिलती है अपने Profile की custom link, वो custom link कुछ इस तरह होती है:-

अब मान लो आपको अपनी Profile के बारे में किसी को बताना है तो आपको सिर्फ अपना User name देना होगा, और सामने वाला व्यक्ति facebook.com/yourusername टाइप कर आपके Profile पर पहुँच सकता है।
बस इसी तरह अगर आपको किसी जगह अपनी Facebook Profile link add करना है तो आप यह custom link add कर सकते हैं, जो की आप याद भी रख सकते हैं।
तो फिर आइये अपने facebook Profile के लिए Username set करते हैं।

Set Username For Facebook Profile

सबसे पहले तो अगर आपका Mobile number आपके facebook account से Register नहीं है तो वो पहले आपको Register करना होगा।
Mobile Number Register करने के बाद आपका facebook account Verified हो जाता है और उसके बाद आप अपने Profile और pages के लिए username set कर सकते हैं।
अगर आपका Mobile number registered है तो यह step आप छोड़ सकते हैं।

1. Add Mobile Number & Verify Account

Mobile Number add करने के लिए Settings पर जाये।
Settings में आपको Mobile tab पर क्लिक करना है।
set username facebook
अब अपना Mobile number टाइप कर submit करें, आपको mobile number पर Confirmation code मिलेगा जो आपको enter करना होगा। वो enter करने के बाद आपका Mobile number successfully add हो जाएगा और आपका account verify हो जाएगा।

अब आप अपना Username set कर सकते हैं।

2. Set Username for Facebook Profile

Username set करने के लिए Settings पर जाये। (Direct Link)
Settings में General tab पर क्लिक करें
General setting में आप Username का ऑप्शन देख सकते हैं, यहा Edit पर क्लिक करें
set username facebook
अब अपना Username टाइप करे, अगर “username is available” show कर रहा है तो Save पर क्लिक करे।

Done! अब आपकी Facebook Profile के लिए एक unique custom link बन चुकी है जो की कुछ इस तरह होगी – “facebook.com/username”
अब किसी को भी परेशानी नहीं होगी Facebook पर आपको ढूँढने में। आप यह link share कर सकते हैं और लोग आपको easily find कर सकते हैं।
यही नहीं अगर आपका Facebook page है तो उसके लिए आप Username set कर सकते हैं।
तो इस तरह से आप अपने Facebook Profile के लिए custom username set कर सकते हैं। आप यह username change भी कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे बार-बार ना करें।

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.