PayPal.Me Link बनाकर Payment Receive करें आसानी से



Paypal पर अब online money receive करना बहुत आसान हो गया है। आज मैं आपको paypal की ऐसी ही एक सुविधा के बारे में बताने जा रहा हूँ जो की आपके बहुत काम आ सकती है, खास तौर पर अगर आप online payment receive करना चाहते हैं।
PayPal.Me – एक ऐसी सुविधा है जिसके जरिये आप अपना PayPal Payment Page बना सकते हैं और कोई भी उस payment Page पर जाकर सीधा आपको paypal account से Payment कर सकता है या पैसा आपको भेज सकता है।


आज मैं आपको बताऊंगा की PayPal Me क्या है? और कैसे इसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं अपने money receive करने के लिए ।

क्या है PayPal.Me?

PayPal.Me – एक नयी facility है जिसमे आप faster, easier तरीके से Money receive कर सकते हैं।
इसमें आपको सिर्फ अपनी PayPal me link create करना हौ और वो link आप अपने दोस्तों, customers के साथ share कर सकते हैं। इस link पर जैसे ही कोई क्लिक करेगा आपका Paypal payment page खुलेगा जिसमे वो amount enter कर अपने Paypal से सीधा आपको पैसा भेज सकता हैं।
Paypal Me payment link कुछ इस तरह होती है:-
  • PayPal.me/yourname 
मान लो मुझे किसी से Rs.5000 लेना है तो मैं उस व्यक्ति को अपनी यह Paypal me link share करूंगा, अब वो इस link को open कर direct मुझे paypal पर money send कर सकता है। और वो पैसा सीधा मेरे बैंक अकाउंट में आ जाएगा।
 
 
है ना आसान?
तो चलिये Paypal me का कैसे इस्तेमाल करें यह देखते हैं।

How To Create  PayPal.Me Link Page

सबसे पहले तो आपको अपनी PayPal me link create करना है जो की बहुत आसान है।
अपने PayPal account में लॉगिन करें।
लॉगिन करने के बाद आपको Send and Request पर क्लिक करें
create paypal me link page
  • Send and Request में Get Your Paypal.me link पर क्लिक करें
अब आपको अपनी Paypal me link create करना है, Paypal.me/username


create paypal me link page
  • अगर link available है तो Use this URL पर क्लिक करें
अब अगली स्क्रीन में आप अपना Payment page design कर सकते हैं।
create paypal me link page
  • आप अपना Photo upload कर सकते हैं, ताकि लोग आपको identify कर सकें, साथ-साथ अलग-अलग colour theme भी choose कर सकते हैं।
बस अब Create Your Paypal.me page पर क्लिक करें
Done! आपका paypal me link बन चुका है और अब आप यह link किसी के साथ भी Share कर सकते हैं money receive करने के लिए ।
आप अपना Payment Page अपनी link को open कर देख सकते हैं, वो कुछ इस तरह दिखेगा।


create paypal me link page

PayPal me link कैसे Use करें

चलिये मान लेते हैं, मैं अपनी Website में एक e-book की selling कर रहा हूँ, और उस e-book की Price मैंने $5 रखी है।
अब Payment receive करने के लिए मैं अपना Paypal Me link Use करने जा रहा हूँ।
Buy now की link में मैं कुछ इस तरह से अपनी Paypal me link add करूंगा।
  • paypal.me/rohit88/5  
जो भी amount आपको लेना है वो आप अपनी link के सबसे end में add कर सकते हैं, जैसा की मैंने 5 amount enter की है।
अब e-book purchase करने के लिए जो भी Buy now पर क्लिक करेगा तो आपका Paypal me page open होगा जो कुछ इस तरह होगा और वो अपने Paypal account से pay कर सकता है।


create paypal me link page
इस तरह से मैं e-book selling की payment अपने Paypal account में receive कर सकता हूँ, और वो पैसा direct मेरे बैंक अकाउंट में transfer हो जाएगा।
बस ऐसे ही कोई भी आपको पैसा भेज सकता है।

Final Words

Online Money send receive करने के लिए अब तो काफी सारे रास्ते हैं आपके पास। अगर आप कोई online selling कर रहे हैं तो यहाँ आप PayPal me का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप यह Link आपने website में भी add कर सकते हैं अगर आप कोई services provide करते हैं।

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.