Instagram पर Live Video Sharing कैसे करते हैं?


Photo Sharing Application – Instagram का नाम तो आपने सुना ही होगा और इसका इस्तेमाल भी आप करते होंगे।
Instagram – पर अब facebook का मालिकाना हक है जिसे Facebook ने 2012 में खरीद लिया था। WhatsApp, facebook  की तरह ही यह सबसे Popular Social Networking site है।

Instagram पर आप अपने followers के साथ Photo, video share कर सकते हैं यह तो आप जानते ही होंगे।
लेकिन अब आप Instagram पर अपना Live Video भी share कर सकते हैं और आपको Live देखेंगे आपके Followers और साथ-साथ वो भी जो आपको Follow नहीं करते।
मान लो आप किसी जगह पर visit किए हैं और आप वो आपने Followers के साथ Live share करना चाहते हैं तो आप Instagram पर आपने आपको broadcast कर सकते हैं, या मान लो कोई घटना आप Live अपने followers को दिखाना चाहते हैं तो वो आप Instagram पर दिखा सकते हैं।
यह Feature सच में बड़ी कमाल की है और बहुत उपयोगी भी है, एक तरह से आप पूरी Instagram community को Live video दिखा सकते हैं।
यहाँ मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप Instagram पर Live Video share कर सकते हैं।

Share Live Video on Instagram

Instagram – को access करने के लिए आपको Android, iOS, windows phone Application आपने फोन में Install करनी होगी।
सबसे पहले Instagram Application open करे
Live Video start करने के लिए :
Home screen पर सबसे Top (left) side पर आपको camera icon पर tap करना है, या फिर आप left-side swipe भी कर सकते हैं।
Instagram live video share
अब आपको सबसे नीचे Live पर tap करना है और यहा Start Live Video पर tap करना है।
Instagram live video share


बस अब आप Instagram पर live हो चुके हैं, आपको जो भी Follow कर रहा है उसे notification के जरिये alert किया जाएगा की आप Live है।
आप अपने फोन के front camera या Rear camera दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं video capture करने के लिए।

Enable Comment

Live Video streaming आपकी चालू है और आप साथ-साथ comments भी करना चाहते हैं तो वहाँ comment का option भी है, आपको बस अपना Message type कर Send करना है।
Instagram live video share
आपके Followers भी आपको comment कर सकते हैं।
आप चाहे तो comments off भी कर सकते हैं।

Stop Live Video

Live Video को अगर आपको बंद करना है तो सबसे top पर आप END option देख सकते हैं। यह फिर back button पर tap करेंगे तो End live video option देख सकते हैं, उस पर tap कर आप अपना Live Video बंद कर सकते हैं।
Instagram live video share

Save Live Video in  Phone

Live Video जो आप दिखा रहे हैं वो जब आप बंद करेंगे तो आपके Instagram पर save नहीं होगा, लेकिन आप वो पूरा Video आपने Phone में Save कर सकते हैं।
Instagram live video share
  • Live video streaming जब आप End (बंद) करेंगे तो अगली स्क्रीन में आप Save का option देख सकते हैं, बस आपको उस पर Tap करना है और वो Video आपके Phone में save हो जाएगा।

Final words

Instagram पर Live Video sharing काफी popular feature है, खासकर celebrities इसके जरिये आपने fans के साथ connect होते हैं।
Instagram पर ऐसे कई लोग भी मौजूद हैं जिनको सेलेब्रिटी खुद Instagram ने बनाया है और आज उन्हे लाखो लोग follow कर रहे हैं।

Social Media का अगर आप सही से इस्तेमाल करें तो वकाई ये आपकी ज़िंदगी बदल सकती है, आपका Career बना सकती है, आपको दुनिया में Popular बना सकती है।

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.