Facebook पर Two Factor Authentication Enable कैसे करें?



अब आप अपने Facebook Account को सुरक्षित करने के लिए उसमें Two factor Authentication enable कर सकते हैं।
Two factor Authentication से होता ये है की जब भी आप अपने facebook account में login करते हैं तो आप से OTP password/code पूछा जाता है जो की आपके अकाउंट से Registered mobile number पर receive होता है, आप जब वो code/password enter करेंगे तभी लॉगिन कर पाएंगे।

कोई अंजान व्यक्ति आपके facebook account में लॉगिन नहीं कर सकता क्यूंकी उसके लिए उसको OTP/password PIN enter करना होगा, जो की आपके Phone पर receive होगा।
Two factor authentication आपके facebook account की security को और मजबूत कर देता है और आप brute force hacking attack से अपने fb account को secure कर सकते हैं।
Google account, Microsoft account और Internet banking जैसे कई places हैं जहां Two factor authentication आप इस्तेमाल करते होंगे अपने अकाउंट को पूरी तरह सुरक्षित करने के लिए।

आज मैं आपको बताने वाला हूँ की कैसे आप अपने facebook account में two factor authentication enable कर सकते हैं।

Enable Two factor Authentication on Facebook Account

Facebook पर वैसे तो security काफी मजबूत है लेकिन कई बार हम कोई ना कोई ऐसी गलती कर जाते हैं जिसका खामियाजा हमे भुगतना पड़ता है, आपने कई बार सुना होगा की कई लोगों के facebook account hack हो जाते हैं, इसका मुख्य कारण होता है Brute force attack

अगर आपको पूरी तरह से अपना Facebook account सुरक्षित करना है तो उसमे Enable करें – Two Factor authentication
देखिये कैसे?
सबसे पहले तो अपने facebook account में लॉगिन कर लीजिये।
लॉगिन करने के बाद हमे Settings पर जाना है, इसके लिए सबसे ऊपर down arrow पर क्लिक करें और उसमें Settings पर क्लिक करे
facebook two-factor authentication
या फिर यह Direct link है Settings open करने के लिए – https://www.facebook.com/settings
Settings पर जाने के बाद आपको Security and Login पर क्लिक करना है।

facebook two-factor authentication
  • Security and Login के अंदर आपको Settings up extra security में आपको “Use two-factor authentication” पर Edit पर क्लिक करना है।
अगर आपका Phone Number register नहीं है तो सबसे पहले Add Phone पर क्लिक करे और अपना Phone register करें
facebook two-factor authentication
Phone number add करने के बाद आपको Two-factor authentication off show कर रहा है वहाँ Setup पर क्लिक करना है।
facebook two-factor authentication
अब Popup box में Enable पर क्लिक करें

facebook two-factor authentication
Two factor authentication enable करने के बाद आप On का signal देख सकते हैं।
facebook two-factor authentication
That’s it, अब आपके facebook account की सुरक्षा के लिए extra security layer जुड़ गया है।
अब जब भी आप किसी अंजान phone/PC में अपने facebook account में लॉगिन करेंगे तो आपको OTP/password पूछा जाएगा जो की आपके Registered Mobile number पर receive होगा।
कुछ इस तरह:

facebook two-factor authentication
अब मान लो अगर आप चाहते हैं की मेरे इस Browser पर जब मैं लॉगिन करूँ तो मुझसे OTP/password PIN ना पूछा जाये तो वो भी आप setting कर सकते हैं।
लॉगिन करते समय जब आप OTP/password enter करते हैं तो अगली स्क्रीन में आपसे पूछा जाएगा की इस Browser को save करना है या नहीं।
facebook two-factor authentication
  • यहाँ आपको Save Browser को select करना है , अब आप जब भी इस Browser से लॉगिन करेंगे, आप से login code नहीं पूछा जाएगा।

Final Words

तो दोस्तो देखा आपने किस तरह से आप अपने Facebook account की सुरक्षा के लिए उसमे Two factor authentication Enable कर सकते हैं।
अगर आप अपनी Privacy को लेकर ज्यादा की सतर्क हैं और लगता है की मेरा अकाउंट सुरक्षित नहीं है तो आप यह Feature enable कर सकते हैं।

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.