Gmail पर Unwanted Emails से कैसे बचे – जानिए 4 तरीके
Google mail Service – Gmail को पूरी दुनिया में लगभग 80% से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। आपकी भी Gmail id होगी।
Email address जिसके पास है उसके लिए एक परेशानी हमेशा होती है और वो है – Unwanted Emails
Unwanted Phone calls से तो आप बच सकते हैं, लेकिन अपनी Email id पर आने वाले unwanted SPAM emails से कैसे बचे? बस आज मैं आपको ऐसा तरीका बताऊंगा जिस से आप ऐसे SPAM email की परेशानी से अपने आपको बचा सकते हैं।
Unwanted mails आने की मुख्य वजह होती है – आपका mail address Internet पर leak होना। आप जगह-जगह Signup करते हैं, account बनाते है वहाँ से आपको emails send किए जाते हैं। कई service providers email lists को खरीद कर अपने Products promote करते हैं तो यहाँ भी अगर आपका Email address उनके पास है तो आपको unwanted mails भेजे जाते हैं।
खैर ऐसे कई कारण है जिसकी वजह से आपको ऐसे SPAM emails मिलते हैं।
लेकिन परेशानी वाली बात नहीं है, आप ऐसे unwanted emails भेजने वालों से आसानी से निपट सकते हैं।
Gmail पर ऐसे कई तरीके हैं जिनके जरिये आप Spam emails को हमेशा के लिए Block कर सकते हैं, उनसे छुटकारा पा सकते हैं।
आइये आपको बताता हूँ कुछ ऐसी Gmail tricks जिसके जरिये आप unwanted emails को block कर सकते हैं।
Block करने के लिए सबसे पहले वो Email open करें
अब अपने Right-side आप Down arrow देख सकते हैं (see screenshot), आपको उस पर क्लिक करना है।
Email address जिसके पास है उसके लिए एक परेशानी हमेशा होती है और वो है – Unwanted Emails
Unwanted Phone calls से तो आप बच सकते हैं, लेकिन अपनी Email id पर आने वाले unwanted SPAM emails से कैसे बचे? बस आज मैं आपको ऐसा तरीका बताऊंगा जिस से आप ऐसे SPAM email की परेशानी से अपने आपको बचा सकते हैं।
Unwanted mails आने की मुख्य वजह होती है – आपका mail address Internet पर leak होना। आप जगह-जगह Signup करते हैं, account बनाते है वहाँ से आपको emails send किए जाते हैं। कई service providers email lists को खरीद कर अपने Products promote करते हैं तो यहाँ भी अगर आपका Email address उनके पास है तो आपको unwanted mails भेजे जाते हैं।
खैर ऐसे कई कारण है जिसकी वजह से आपको ऐसे SPAM emails मिलते हैं।
लेकिन परेशानी वाली बात नहीं है, आप ऐसे unwanted emails भेजने वालों से आसानी से निपट सकते हैं।
Gmail पर ऐसे कई तरीके हैं जिनके जरिये आप Spam emails को हमेशा के लिए Block कर सकते हैं, उनसे छुटकारा पा सकते हैं।
आइये आपको बताता हूँ कुछ ऐसी Gmail tricks जिसके जरिये आप unwanted emails को block कर सकते हैं।
1. Spam Email भेजने वाले को Block करें
Unwanted mails भेजने वालों से निपटने का यह सबसे कारगर तरीका है, आप ऐसे mail Senders को Block कर सकते हैं।Block करने के लिए सबसे पहले वो Email open करें
अब अपने Right-side आप Down arrow देख सकते हैं (see screenshot), आपको उस पर क्लिक करना है।
- बस अब options list में Block पर क्लिक करे।
बस अब यह email address block हो गया है और जब भी इसका mail आएगा वो
सीधा Spam folder में receive होगा और 30 days में delete भी हो जाएगा।
अगर गलती से किसी को Block कर दिया है तो आप same option से Unblock भी कर सकते हैं।
2. Unwanted Email automatic Delete करें
Unwanted emails अगर automatic delete हो जाए तो कैसा रहेगा। जी हाँ
Gmail पर आप Unwanted mails भेजने वालों के लिए Filters set कर सकते हैं।
Filters set करने से वो Spam mails आपको receive होने से पहले ही automatic
delete हो जाएंगे।
देखिये कैसे:
सबसे पहले वो Email open करे जिसे आप automatic delete करना चाहते हैं।
अब सबसे Top पर आप More tab देख सकते हैं, उसके options open करें और “Filter messages like these” पर क्लिक करें
अब Popup window में From में Sender का email address आप देख सकते हैं, To में आपको अपना Email address enter करना है।
- इसके बाद आपको “Create Filter with this search” पर क्लिक करना है।
अगले step में आपको ‘Delete it” को select करना है और Create filter पर क्लिक करना है।
बस आपका Filter create हो गया है, अब जब भी इस Spammer से आपको mail भेजा जाएगा वो automatic delete हो जाएगा।
3. Report SPAM Feature इस्तेमाल करें
Unwanted emails से निपटने के लिए आप Report Spam का भी इस्तेमाल कर
सकते हैं। Spam report करने के बाद वो email address जो आपको spam emails
भेजता है वो block हो जाएगा और उसके सारे भेजे गए emails आपके Spam folder
में receive होंगे जो की 30 दिन के बाद automatic delete हो जाएंगे।
Spam report करने के लिए वो unwanted email open करें
अब अपने Right-side down arrow पर क्लिक कर options open करे और उसमें Report Spam पर क्लिक करे
बस उस sender के सारे emails Spam folder में receive होंगे और 30 days बाद automatic delete हो जाएंगे।
4. Unsubscribe Link का इस्तेमाल करें
unwanted emails से निपटने का आखिरी तरीका है उन्हें unsubscribe करें
जो भी आपको email send करता है, उसके सबसे नीचे या किसी और जगह
Unsubscribe link होती है, आपको unsubscribe link पर क्लिक करना है और उनके
mail list से अपनी email id को remove करना है।
Unsubscribe पर क्लिक कर आप उस sender से आने वाले emails को stop कर सकते हैं।
Wrapping Up
I hope अब आपको पता चल गया होगा की अपने Gmail पर आने वाले unwanted spam emails से कैसे निपटे और कैसे उन्हे Block करे।
अगर आपके पास और भी कोई method हो तो comment में share जरूर करें।
No comments: