OZEE Video Download कैसे करे (2 Tricks)



आज मैं आपको बताने वाला हूँ Ozee के Videos कैसे Download करते हैं।
OZEE – यह Zee network की official site है जो की Android, iOS पर Application के रूप में भी available है।

OZEE पर ZEE TV के सभी Channels के shows, Movies, Music उपलब्ध हैं जो की आप Application या website के माध्यम से देख सकते हैं।
OZEE के Videos download करने के लिए कोई official way नहीं है। लेकिन फिर भी आप 2 Tricks जो की मैं बताने वाला हूँ , उनका इस्तेमाल कर OZEE Videos Download कर सकते हैं।
तो आइये वो 2 Tricks के बारे में जानते हैं।

Download OZEE Videos – 2 Tricks

दूसरे और भी Channels हैं जैसे की Hotstar जिसमे आप Offline Video save कर सकते हैं। हालाकी Ozee में ऐसा कोई option नहीं है। ऐसी परिस्थिति में ये Tricks काम में आती है।

1. UC Web browser से Download करे

UC Web Browser जो की सबसे Popular Mobile web browser है उसका इस्तेमाल तो आप करते ही होंगे, उसमें आप Ozee के Videos बड़ी आसानी से download कर सकते हैं।

देखिये कैसे:
सबसे पहले UC browser open कर Ozee.com website open करे।
अब आपको जो भी show, movie, video download करना है वो open कर play करे।
जैसे ही Video play होगा, आप Download का Button ↓ देख   सकते हैं, जैसे की image में दिख रहा है, बस आपको उस Button पर tap करना है।
download ozee video

अब आपका Video download start हो जाएगा। हैं ना आसान !!

Ozee video download


2. Online Download manager use करे

दूसरी method है आप online download manager का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको सिर्फ जो विडियो download करना है उसका URL paste करना है।
https://9xbuddy.com/ – सबसे best online downloader है जो की अच्छा काम करता
है और आप Ozee के video आसानी से download कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको https://9xbuddy.com/ open करना है।
अब आपको उस Video का URL enter करना है जो आप download करना चाहते हैं।
URL copy करने के लिए Ozee पर Video पर Right-click करें और Copy Link address पर क्लिक करे

Address को Paste करने के बाद Download Button पर क्लिक करे।
Ozee video download
कुछ seconds में आप स्क्रीन पर अलग-अलग Quality (High, low, Medium, HD) मे video download करने के options देख सकते हैं। आपको जिस Quality में save करना है वो कर सकते हैं।
Ozee video download
तो ये 2 methods से आप ozee videos download कर सकते हैं, दोनों बिना किसी error के काम करती है।

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.