Best Independence Day DP Whatsapp & Facebook Ke Liye

Independence Day पर हम एक दूसरे को बधाई संदेश तो भेजते ही है, साथ ही अपने सोशल प्रोफाइल मेंIndependence Day special DP भी लगाते है। जैसे – Whatsapp, Facebook, Twitter, Instagram प्रोफाइल पर एक खास DP देखने को मिलता है। अगर आप भी स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एक खास प्रोफाइल पिक्चर लगाकर सेलिब्रेट करना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए। इस पोस्ट में आपको Whatsapp, Facebook और सभी दूसरे सोशल प्रोफाइल के लिए Best Independence Day DPबताने वाले है, जिसे आप खुद अपने एंड्राइड मोबाइल से बना सकते है।
Independence Day special DP

आपने दूसरों के प्रोफाइल में देखे होंगे कि तिरंगे के साथ उसके फोटो लगे होते है। जो Independence Day के लिए परफेक्ट होता है। इसी तरह आप भी एक बेहतरीन DP बना सकते हो बस कुछ ही मिनट में।
Independence Day special DP बनाने के लिए अपने android phone में एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। जो बस कुछ ही समय में बेहतर लुक के साथ DP बनाकर दे देगा। बस आपको गैलरी से अपना फोटो सेट करना है। तो चलिए जान लेते है इस एप्लीकेशन के बारे में।
Best Independence Day DP Maker App For Android
ये सबसे बेस्ट Independence Day special DP maker एंड्राइड एप्लीकेशन है। इसके द्वारा आप whatsapp & facebook के लिए best DP बना सकते है। इसके लिए सबसे पहले अपना एक अच्छी सी फोटो कैप्चर कर लीजिये।
इस app में बेहतरीन HD image दिए गए है जिसमे आप अपना फोटो सेट कर सकते है। फोटो को डेकोरेट कर सकेंगे। जैसे इमोजी, स्टीकर लगा सकते है। स्टाइलिश फॉण्ट में फोटो पर अपना नाम या सन्देश लिख सकते है।
फोटो को DP बना सकते है। wallapaper सेट कर सकते है। अपने फ्रेंड्स को शेयर कर सकते है। इस बेहतरीन फीचर के साथ ये एप्लीकेशन को बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हो। 

इसमें बेहतरीन HD image मिलेंगे जिसमे खास effect दिए गए है। बस आपको अपना फोटो गैलरी से import करना है। इसके बाद इमेज के अनुसार थोड़ा सा एडजस्ट कर ले। फिर तैयार है Whatsapp & Facebook के लिए बेहतरीन Independence Day DP .
आप इस एप्लीकेशन के द्वारा बनाये गए फोटो फ्रेम को शेयर भी कर सकते है। अपने मोबाइल में as a wallpaper सेट कर सकते है। ये बेहतरीन 15 August DP Maker एंड्राइड एप्प भी बिलकुल free है।


So फ्रेंड्स, Best Independence Day DP के लिए ये दो एप्लीकेशन सबसे बेस्ट है। जिसके द्वारा आप Whatsapp, Facebook, Twitter, Instagram के लिए बेहतरीन profile picture बना सकेंगे। अगर app download करने या DP बनाने में किसी तरह की परेशानी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें। 

Best Independence Day DP के लिए ये एंड्राइड एप्लीकेशन आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर जरूर जरूर कीजिये। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। जय हिन्द – Happy Independence Day.

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.