Voter ID Card में Change/Correction Online कैसे करें?
क्या आपके Voter ID Card में कोई गड़बड़ है? मेरा मतलब नाम, पता, DOB, या कोई other detail में mistake है?
ठीक करना चाहते हैं वो भी कुछ minutes में? तो आप यह काम Online कर सकते हैं।
Voter ID card में अक्सर देखा गया है की कोई न कोई mistake होती ही है।
जैसे की मेरे father के नाम के पीछे मेरा नाम लिखा हुआ था। मैं तो online
correct कर लिया।
कुछ ऐसी ही mistake आपके voter ID card में भी हो सकती है, शायद Date of
Birth, Address, Surname, Father name या आपके name में ही गड़बड़ हो।
ऐसा भी हो सकता है की आपने नया घर लिया हो और आपके Voter card में
पुराना address हो, और आपको नया address अपने Voter card में Add करना हो।
तो चलिये अपने Voter Card की भूल को online correct करते हैं।
Online Correct Details Of Your Voter ID Card
सबसे पहले आपको Address proof, Age Proof की copy और एक Photo ready
रखना है वो हमे upload करना होगा। Address proof के लिए aadhar card, Light
bill आप इस्तेमाल कर सकते हैं और Age proof के लिए PAN card या aadhaar
card भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
1: सबसे पहले http://electoralsearch.in/ पर visit करें, यहा आपको अपना नाम voter list में Search करना है। आप अपने Voter ID card Number से भी Search कर सकते हैं।
अब अगली स्क्रीन में जो आपकी Full Detail show कर रही है, हमे आगे जब
Correction process करेंगे उसमे वो जानकारी की जरूरत पड़ेगी इसलिए Browser
में वो Full details की tab open करके रखें
2: अब हम Correction process करेंगे।
सबसे पहले http://www.nvsp.in/ पर visit करें
यहा आपको Correction of entries in electoral roll पर क्लिक करना है।
अब अगली स्क्रीन में correction form 8 हमे fill करना है, आपको ज्यादा Details add नहीं करना है, काम बहुत आसान है।
3: Form 8 में सबसे पहले अपना State और Area select करें, अब अपना पूरा नाम और Surname type करें
- निर्वाचक नामावली का भाग संख्या:/Part number of electoral roll:- यह देखने के लिए जो हमने Full Details की tab open करके रखी है उसमें देख सकते हैं। वो enter करें
- निर्वाचक नामावली की क्रम संख्या/Serial No. of Electoral Roll:- यह भी आप अपने Full details tab पर देख सकते हैं वो यहाँ enter करें
- निर्वाचक फोटो पहचान पत्र संख्या/d) Elector’s Photo Identity Card Number(if issued) यह आपका Voter card number होता है वो भी आप Full details tab पर देख सकते हैं, यहा enter करें
- शुद्ध की जाने वाली प्रविष्टि में शुद्ध विशिष्टियां नीचे दी गई है /The correct particulars in entry to be corrected are as below: – यहाँ आपने जो entry select की है सुधार करने के लिए उसकी सही detail add करें। जैसे की अगर आपने Address select किया है तो अपना सही address type करे।
सहायक दस्तावेज अपलोड करे/IV. Upload Supporting Document:- यहा
आपको अपना Passport Photo, Age proof और Address proof upload करना है।
Scan copy है तो upload करें, आप अपने Phone camera से भी Photo खींचकर
upload कर सकते हैं।
Email Address और Mobile Number भी add करे, वैसे जरूरी नहीं है।
- Place & date enter करके Form Submit कर दीजिये।
काम हो गया! आपने successfully Voter ID card change/correction request submit कर दी है।
अगली स्क्रीन में आपको Reference id मिलेगी जिसके जरिये आप अपनी Application का status track कर सकते हैं।
अपनी Application को track करने के लिए क्लिक करें http://www.nvsp.in/Forms/Forms/trackstatus
अब अपना reference id type कर आप अपना status देख सकते हैं।
तो इस तरह से आप अपने Voter ID card में की गयी भूल को सुधार
(correction) कर सकते हैं। काम सिर्फ 10 minutes का है और ज्यादा Details
add करने की जरूरत भी नहीं है।
No comments: